देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा गांव के डहरी पुल के पास पप्पू मंडल के घर से नगदी समेत पौने तीन लाख की चोरी हो गयी. डहरी पुल के आगे रिखिया रोड के किनारे पप्पू मंडल अपने परिजनों के साथ रात 12 बजे घर का दरवाजा बंद कर सो गये.
इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने दरवाजा को किसी तरह खोला व घर में प्रवेश कर अलमीरा के लॉकर से ढाई लाख रुपये के सोने के जेवर, 25 हजार रुपये नगद, जमीन का दस्तावेज व एक घड़ी निकाल लिये. इस दौरान घर के दायरे में स्थित दुकान से चोरों ने एक बंडल सिगरेट व तिरंगा गुटखा भी निकाल लिया. पूरे घटनाक्रम में परिजनों को कोई भनक तक नहीं लगी. सुबह पांच बजे परिजनों ने घर कर दरवाजा व अलमीरा खुला पाया. बताया जाता है कि पप्पू मंडल की बुआ की बेटी की शादी सोमवार को रढ़िया गांव में है. इसलिए शादी का जेवर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बलसरा के घर में पप्पू मंडल के घर रखवाया था.
आश्चर्य की बात है कि चोरों ने पता लगाकर अलमीरा का चाबी छज्जा से कैसे निकाल लिया. घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाने पुलिस पहुंची व छानबीन की. इस मामले में मोहनपुर थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार रात ही पप्पू मंडल के पड़ोसी भागीरथ मरीक के घर में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ा, लेकिन चोरी में सफल नहीं हो पाये. इससे पहले भी इस मुहल्ले में मनोहर मंडल के पॉल्ट्री फार्म में भी चोरी हो गयी थी.