Advertisement
गोड्डा में एग्रीकल्चरल सीड्स क्लस्टर व जरमुंडी में बनेगा मड हाउस
देवघर : गोड्डा के किसानों व जरमुंडी के ग्रामीणों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने एमपी-लेड फंड से कई योजनाओं का प्रस्ताव दिया है. चार योजनाओं के लिए सांसद ने एमपी फंड से 1.56 करोड़ रुपये दिये हैं. एमपी फंड की इस राशि गोड्डा में जहां किसानों के लिए एग्रीकल्चरल सीड्स-क्लस्टर […]
देवघर : गोड्डा के किसानों व जरमुंडी के ग्रामीणों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने एमपी-लेड फंड से कई योजनाओं का प्रस्ताव दिया है. चार योजनाओं के लिए सांसद ने एमपी फंड से 1.56 करोड़ रुपये दिये हैं. एमपी फंड की इस राशि गोड्डा में जहां किसानों के लिए एग्रीकल्चरल सीड्स-क्लस्टर विलेज का निर्माण होगा, वहीं जरमुंडी के नारगंजो में पर्यटकों के लिए आधुनिक रिसोर्ट टाइप का ‘मड हाउस’ बनवाया जायेगा.
ये दोनों ही योजना अपने आप में अनोखी है. एग्रीकल्चरल सीड्स-क्लस्टर विलेज के निर्माण में 75 लाख और मड हाउस निर्माण में 50 लाख दिया है. इसके अलावा दुमका जिले के बासुकिनाथ में 25 लाख की लागत से एक पार्क बनेगा. इसके अलावा जरमुंडी स्थित राजा सिमरिया सांसद आदर्श ग्राम में छह लाख की लागत से पार्क का निर्माण होगा.
1.56 करोड़ की इस चार योजनाओं को धरातल पर उतारने की सारी प्रक्रिया 45 दिनों के अंदर पूरा कर लेने का निर्देश सांसद ने गोड्डा में गोड्डा और दुमका डीसी को दिया है. साथ सांसद ने कहा है कि जितनी जल्दी हो एमपीलेड गाइडलाइन के अनुरूप योजनाओं को पूरा करवाया जाये.
क्या है एग्रीकल्चरल सीड्स-क्लस्टर विलेज
गोड्डा सहित संताल परगना के किसानों को उच्च कोटि का बीज नहीं मिल पाता है. अच्छी क्वालिटी का बीज गोड्डा के किसानों को गोड्डा में ही मिले इसके लिए सांसद ने एग्रीकल्चरल सीड्स-क्लस्टर विलेज की स्थापना का प्रस्ताव दिया है. इसमें बीज का उत्पादन होगा. बीज के लिए नये नये रिसर्च होंगे और कम लागत पर अच्छी बीज से अधिक उत्पादन के लिए किसानों को परामर्श भी मिलेगा.
क्या है मड हाउस
देवघर और दुमका में सालों भर पर्यटक आते रहते हैं. इसलिए पर्यटकों को लुभाने के लिए आधुनिक स्टाइल का ‘मड हाउस’ बनाया जायेगा. मड हाउस पूरी तरह से परंपरागत पद्धति से बनेगा. जिसमें एक होटल व रिसोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी. प्राकृतिक सामग्रियों से ही पूरा मड हाउस तैयार होगा. जैसे मिट्टी, लकड़ी, पत्थर, फूस, खपड़ा आदि. इसमें आदिवासी संस्कृति की झलक दिखेगी. इसमें बेडरूम, डायनिंग रूम, कीचन, बरामदा, गार्डन सहित आधुनिक सुविधाएं होंगी. इसका मॉडल दुमका डीसी मुकेश कुमार ने तैयार करवाया है. अपने आप में यह अनोखा होगा. जब यह मड हाउस बनकर तैयार हो जायेगा, पर्यटकों को खूब लुभायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement