देवघर/रांची : भारत बंद का झारखंड में मिला-जुला असर देखा गया. लंबी दूरी की बसें नहीं चली. कोयले की ढुलाई भी ठप रही. शहरों में दुकानें नहीं खुली. वहीं गांवों में बंद का असर दिखा. राज्य भर में शाम चार बजे तक कुल 8784 बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी को जिलों में अस्थायी तौर पर बनाये गये कैंप जेल में दिन भर रखा गया. शाम रिहा कर दिया गया. बंद का सबसे ज्यादा असर यात्री सेवा और माल ढुलाई पर पड़ा.
Advertisement
झारखंड में नहीं चली लंबी दूरी की बसें, बंद रही दुकानें
देवघर/रांची : भारत बंद का झारखंड में मिला-जुला असर देखा गया. लंबी दूरी की बसें नहीं चली. कोयले की ढुलाई भी ठप रही. शहरों में दुकानें नहीं खुली. वहीं गांवों में बंद का असर दिखा. राज्य भर में शाम चार बजे तक कुल 8784 बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी को जिलों में […]
रांची की मुख्य सड़कों पर आवागमन सामान्य : बंद का रांची में भी मिलाजुला असर रहा़ कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर गाड़ियां भी कम दिखीं. कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है़ बंद को लेकर शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. दोपहर से ही मेन रोड, रातू रोड, लालपुर, कांटाटोली, बिरसा चौक, हरमू बाइपास सहित मुख्य सड़कों पर आवागमन सामान्य रहा़ शाम तक पूरे शहर की दुकानें भी खुल गयी थी़ं
कहां पर क्या रहा असर
देवघर : टावर चौक व आसपास के इलाकों में होटल, दुकान व प्रतिष्ठानें दुकानें भी खुली, इसीएल के चितरा कोलियरी में उत्पादन प्रभावित हुआ. लंबी दूरी की बसें नहीं चली, परेशान रहे यात्री. देवघर में पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा सड़क पर उतरे.
दुमका : दोपहर तक किसी भी रुट पर यात्री बसें नहीं चलने से यात्री परेशान रहे. दुधानी में बंद समर्थकों ने टायर जलाकर आवागमन प्रभावित करने की कोशिश की. अधिकांश दुकानें बंद रही.
झारखंड में नहीं…
साहिबगंज : स्टेशन चौक पर सभी दलों के सदस्य जमा होकर रेलवे गेट को बंद किया. सरकार विरोधी नारे लगाये. गर्ल्स हाई स्कूल के समीप शिक्षक व समर्थकों में झड़प. कॉलेज रोड पर जेएमएम सदस्यों ने सड़क में बांस घेरकर किया जाम. बैंक, स्कूल-कॉलेज को कराया बंद.
गोड्डा : बंद का आंशिक असर रहा. व्यवसायियों ने बंद को नकारा. विपक्षी एकता नहीं दिखी.
जामताड़ा : शांतिपूर्ण रहा बंद. शहर के व्यवसायियों ने नहीं खोली दुकानें.
पाकुड़ : कांग्रेस भवन से गांधी चौक तक निकाली रैली.
हजारीबाग : शहर के सरकारी व निजी बस स्टैंड से यात्री बसें नहीं चलीं. एनएच-33 व एनएच 100 पर भी पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा. कांग्रेस विधायक मनोज यादव के नेतृत्व में बरही में जीटी रोड को जाम किया गया. चरही में कोयले की ढुलाई ठप रही.
गुमला : 160 बसें व 500 छोटे वाहन नहीं चले. टायर जलाकर कई स्थानों पर बंद समर्थकाें ने सड़क जाम किया. पूर्व सांसद डॉ रामेश्वर उरांव व पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव आदि गिरफ्तार
किये गये.
गढ़वा : सिर्फ रांची जानेवाली यात्री वाहनों को छोड़कर सभी रूटों पर वाहन चले़ बंद को लेकर सुबह से ही सभी चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद थी़
चतरा: बंद असरदार रहा. केशरी चौक को बंद समर्थकों ने जाम किया. बंद के कारण आम्रपाली व मगध कोल परियोजना में डिस्पैच व कोयला ढुलाई का कार्य ठप रहा. यात्री वाहनों के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
कोडरमा : बंद का कोडरमा में मिला जुला असर दिखा. सुबह में ही बंद समर्थक सड़कों पर उतरे व बाजार बंद कराया. जिले में लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बंद समर्थकों ने रांची-पटना रोड को कुछ देर के लिए जाम किया. इधर, धनबाद गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन के पास बंद समर्थकों ने कुछ मिनट के लिए 18626 हटिया पटना एक्सप्रेस को रोके रखा.
लोहरदगा: लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बॉक्साइट की ढुलाई पूर्णत: ठप रही. दोपहर बाद शहरी क्षेत्र में दुकानें आम दिनों की तरह खुले.
रामगढ़: सबसे अधिक असर लंबी दूरी की सवारी वाहनों पर देखा गया. बसें नहीं चलीं. जिला में बंद शांतिपूर्ण रहा.
पलामू : लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले टैक्सी का भी परिचालन नहीं हुआ. निजी विद्यालय बंद रहे. जबकि ग्रामीण इलाकों में भी बैंक व अन्य सरकारी कार्यालयों में कामकाज सामान्य रहा.
गिरिडीह : लंबी दूरी के वाहनों के नहीं चलने से यात्री परेशान रहे. चार घंटे तक बगोदर में एनएच-टू जाम रहा. सरिया में बंद के दौरान दुकानदार से मारपीट हुई. बेंगाबाद में तीन घंटे तक सड़क पर डटे रहे समर्थक.
बोकारो : मिलाजुला रहा असर रहा.
जमशेदपुर : साकची बाजार की अधिकांश दुकानें खुली रही, शॉपिंग मॉल बंद रहे. बिष्टुपुर बाजार व मेन रोड की दुकानें बंद रही. बंद का रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. टाटा-रांची समेत अन्य मार्गों पर एक-दो बसें ही चलीं.
महागठबंधन के सभी दलों का समर्थन मिला : डॉ अजय
जमशेदपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ आहूत भारत बंद का लोगों तथा गठबंधन के सभी दलों का समर्थन मिला.
बंद के कारण कई ट्रेनें विलंब से रांची पहुंचीं
संताल परगना में सर्वाधिक असर दुमका में रहा, देवघर में रहा मिला-जुला असर
राज्य भर में 8784 बंद समर्थक गिरफ्तार, रिहा
देवघर में युवक ने खुद को मारी गोली, मौत
शहर के धोबिया टोला मुहल्ले में हुई घटना
देवघर आसपास
बंद असरदार, सड़क पर उतरा िवपक्ष, आवागमन बाधित
नगर क्षेत्र में इन्होंने दी गिरफ्तारी
पूर्व मंत्री सह आरजेडी के जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय, जिला कांग्रेस कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक सिंह, प्रो उदय प्रकाश, पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद, झामुमो नगर अध्यक्ष सुरेश साह, झाविमो जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, झाविमो नेता सह जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान, झाविमो महानगर अध्यक्ष विनोद बर्मा, भाकपा जिला सचिव अर्जुन यादव, श्रीकांत यादव, नारायण भोक्ता, अर्जुन यादव, मंगरु भोक्ता, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष रंजन महथा सहित शैलेश मालवीय, रवि केसरी, विवेक मिश्रा, आदित्य सरोलिया, राहुल राज अंकुर सिंह, अमित पांडे, कृष्णा सिंह, ऋषि सिंह, रोशन कुमार, विशाल वत्स, मन्नू चौधरी, बृजभूषण राम, मकसूद आलम, अर्जुन राणा, अोम प्रकाश यादव, अवधेश प्रजापति, पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष प्रमिला देवी, मनोरमा सिंह, नेहजा सुल्तान आदि ने गिरफ्तारी दी.
किस प्रखंड से कितनी हुई गिरफ्तारी
नगर 129
जसीडीह 74
मोहनपुर 25
मधुपुर 118
पालोजोरी 48
सारठ 20
सारवां 50
सोनारायठाढ़ी 80
देवीपुर 40
मारगोमुंडा 15
चितरा 20
कुल 619
समर्थन के लिए
केएन झा ने जताया आभार
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आहूत भारत बंद देवघर में सफल रहा. उन्होंने बंद में समर्थन के लिए देवघर की जनता के प्रति आभार जताया है. श्री झा ने कहा कि देश की जनता महंगाई से ऊब चुकी है, जिसका परिणाम आज देखने को मिला. लोग अपनी मर्जी से बंद का समर्थन किया व अपने प्रतिष्ठान को बंद रखे. बंदी की सफलता के लिए श्री झा ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं समेत आमजनों को धन्यवाद दिया है.
बैद्यनाथधाम स्टेशन में झामुमो की महिला कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
झामुमो नेत्री निर्मला भारती के साथ पार्टी की महिला विंग बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंची व पटरी पर खड़ी होकर कुछ देर के लिए इएमयू ट्रेन का परिचालन बाधित कर दिया. बाद में स्टेशन प्रबंधक व रेल कर्मियों के समझाने-बुझाने के बाद महिलाएं ट्रैक से हट कर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण की.
लंबी दूरी की बसों का नहीं हुआ परिचालन : भारत बंद का सबसे ज्यादा असर बसों के परिचालन पर दिखायी पड़ा. देवघर के प्राइवेट बस स्टैंड से होकर लंबी दूरी के लिए चलने वाली कोई भी बस शाम चार बजे से पहले तक नहीं खुली. इससे दूर-दराज से शहर में पहुंचने वाले तथा यहां से दूसरे शहरों को जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. खासकर देवघर से दुमका, देवघर से गिरिडीह, देवघर से बोकारो, रांची, हजारीबाग अौर देवघर से तारापीठ की अोर से चलने वाली बसें स्टैंड पर ही खड़ी नजर आयी. वहीं वाहनों के परिचालन बंद रहने से कोर्ट-कचहरी आने वाले मुवक्किल भी कचहरी परिसर तक ससमय पहुंच नहीं सके.
प्राइवेट स्कूल व प्रतिष्ठान बंद रहे : देवघर सहित जिले के अधिकांश प्राइवेट स्कूल, दुकानें, व्यावसायिक मॉल और जिले के दूसरी अन्य प्रतिष्ठानें दिनभर बंद रही. कुछेक इलाकों में केबल चैनल संचालक ने भी अपना प्रसारण बंद रखा था.
वेदव्यास आवास योजना के तहत मछुआरों को मिलेगा पक्का मकान
वेदव्यास आवास योजना का 340 लक्ष्य प्राप्त हुआ है. आवेदकों से आवेदन लिया गया है, विभाग से जारी गाइड लाइन के अनुसार लाभुकों चयन पूरी जांच-पड़ताल कर होगी. प्रत्येक चयनित लाभुकों किस्तवार राशि सीधे खाते में दी जायेगी.
– दीपक कुमार सीट, जिला मत्स्य पदाधिकारी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement