11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायरिया से बच्ची की मौत, छह लोग बीमार

तीन दिन पहले सीएचसी ने सहिया को दी सूचना, फिर भी लोगों का इलाज कर रहे हैं ग्रामीण चिकित्सक 108 एंबुलेंस द्वारा रात में ही एक महिला को भेजा गया सदर अस्पताल देवघर : मोहनपुर प्रखंड के झिल्लीघाट गांव में डायरिया फैल गया है. डायरिया से नरेश मिर्धा की पुत्री 10 वर्षीय शिवानी कुमारी की […]

तीन दिन पहले सीएचसी ने सहिया को दी सूचना, फिर भी लोगों का इलाज कर रहे हैं ग्रामीण चिकित्सक

108 एंबुलेंस द्वारा रात में ही एक महिला को भेजा गया सदर अस्पताल
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के झिल्लीघाट गांव में डायरिया फैल गया है. डायरिया से नरेश मिर्धा की पुत्री 10 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गयी, जबकि गांव के कई लोग डायरिया से पीड़ित हैं. सभी अपने-अपने घरों में ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग बेखबर है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सावित्री देवी, ललिता कुमारी, दिना मिर्धा, सोनिया देवी, कल्पना कुमारी व ज्योतिष मिर्धा को तीन दिनों से कै-दस्त हो रहा है. वे अपने घर में ही ग्रामीण चिकित्सक से ही इलाज करा रहे हैं. गांव की सहिया सोनिया देवी ने तीन दिन पहले ही झिल्लीघाट गांव में डायरिया फैलने की सूचना सीएचसी को दी थी, फिर भी अब तक स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मी गांव में स्थिति जानने तक नहीं पहुंचा.
गंभीर सोनिया देवी को भेजा सदर अस्पताल
रविवार रात में ही झिल्लीघाट गांव की सोनिया देवी की हालत डायरिया से गंभीर होने लगी थी, तो सहिया सोनिया देवी ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलवाया और उसे बेहतर इलाज कराने सदर अस्पताल भेज दिया. सहिया ने यह भी बताया कि शिवानी की मौत होने के बाद परिजनों ने उसे सूचित किया था. पहले अगर बताये रहते, तो उसे भी बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजती.
अबतक गांव में नहीं पहुंची मेडिकल टीम
झिल्लीघाट गांव में तीन दिनों से डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सूचना सीएचसी प्रभारी को दिये जाने के बाद भी अब तक मेडिकल टीम नहीं पहुंची है. अगर यही हाल रहा, तो डायरिया का संक्रमण और बढ़ेगा. गांव की सहिया सोनिया देवी ने बताया कि डायरिया फैलने की सूचना उसने सीएचसी प्रभारी को दे दी है.
सीएस ने कहा
सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि अबतक सीएचसी प्रभारी ने ऐसी कोई सूचना नहीं दी है. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. प्रभारी को गांव जाकर मरीजों का इलाज करने को कहा गया है. पहले लोगों की जान बचे, इसके बाद किसने लापरवाही बरती उसे चिह्नित कर कार्रवाई भी की जायेगी.
नहीं खुलता है पीएचसी
ग्रामीण मीना देवी, रीता देवी, लता देवी, रानी देवी, ललिता देवी, पनवती देवी, फुलेश्वर मिर्धा, लक्ष्मण मिर्धा, मदन मिर्धा, मनोज मिर्धा, बलराम मिर्धा ने बताया कि गांव में ही उपस्वास्थ केंद्र है, लेकिन कभी-कभी ही कोई स्वास्थ्यकर्मी पहुंचता है. अगर कोई ग्रामीण बीमार होता है, तो उनलोगों के पास झोलाछाप डॉक्टर से दिखाने के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel