10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news :14 मोबाइल, 16 सिम कार्ड व पांच एटीएम कार्ड के साथ 12 साइबर आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल

फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले 12 साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया.

वरीय संवाददाता, देवघर. फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले 12 साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने पकड़ लिया है. बुधवार को इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड(तीन प्रतिबिंब सिम) और पांच एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार किये गये ठगों में कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह निवासी निरंजन कुमार पासवान, अमर कुमार दास, महेश दास, राहुल दास, बसमता निवासी मिथुन कुमार दास, करौं थाना के बिरनगड़िया निवासी शौकत अंसारी व असरत अंसारी, पालोजोरी थाना के गुलालडीह के पंकज कुमार, जैकी कुमार मंडल, सन्नी कुमार मंडल, सोनारायठाढ़ी थाना के दौंदिया कुरूवा निवासी गफ्फार अंसारी व नुरूल अंसारी के नाम शामिल हैं.

सभी की गिरफ्तारी पालोजोरी थाना क्षेत्र के तुरी पहाड़ स्थित जंगल-झाड़ियों से की गयी. एसपी सौरभ को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में छिपकर कुछ लोग साइबर ठगी में लगे हैं. उन्होंने तत्काल डीएसपी राजा मित्रा को कार्रवाई के निर्देश दिये. साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवनारायण कामत, एसआइ खुर्शीद आलम के नेतृत्व में पालोजोरी व सारठ थाना की संयुक्त टीम ने संबंधित इलाके में छापेमारी की. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने फर्जी कॉल्स व अन्य तरीकों से आम लोगों को ठगने का जुर्म कबूला है.

सन्नी व राहुल के खिलाफ पूर्व में दर्ज है मामला

सन्नी कुमार मंडल व राहुल दास के खिलाफ पूर्व में भी साइबर थाने में केस दर्ज हैं. पुलिस दूसरे राज्यों की पुलिस से संपर्क में है, ताकि इन सभी के खिलाफ दर्ज आपराधिक विवरणी मिल सके.

एसपी ने की अपील

एसपी ने बताया कि साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है. जनता से सतर्क रहने की अपील की गयी है, साथ ही पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है. ताकि इस समस्या का समुचित निदान हो सके.

बाक्स….

जनवरी से अब तक 758 साइबर हुए हैं गिरफ्तार

साइबर थाना की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 में जनवरी माह से लेकर अब तक 758 साइबर अपराधी/विधि विरूद्ध किशोर को गिरफ्तार/निरूद्ध किया गया है. इन सभी से पुलिस ने 34 मोबाइल व 1177 सिम कार्ड जब्त किये हैं, जिसमें से प्रतिबिंब आधारित 275 सिम को भी जब्त किया गया है.

॰फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर करते थे ठगी॰आरोपितों की गिरफ्तारी पालोजोरी थाना क्षेत्र के तुरी पहाड़ स्थित जंगल-झाड़ियों से की गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel