Advertisement
प्रभात खबर की पहल लायी रंग, नगर निगम के सहयोग से की गयी सफाई, मुहल्लेवासियों ने प्रभात खबर को दिया धन्यवाद
देवघर : प्रभात खबर की पहल रंग लायी. ऊपर बिलासी मुहल्ले में कचरे के कारण एक वर्ष से अपने ही घर में कैद देवघर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो ताराचरण खवाड़े मुक्त हो गये हैं. नगर निगम के सहयोग से सड़क पर पसरी गंदगी की सफाई के बाद एक वर्ष से बंद उनका गेट खुल […]
देवघर : प्रभात खबर की पहल रंग लायी. ऊपर बिलासी मुहल्ले में कचरे के कारण एक वर्ष से अपने ही घर में कैद देवघर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो ताराचरण खवाड़े मुक्त हो गये हैं. नगर निगम के सहयोग से सड़क पर पसरी गंदगी की सफाई के बाद एक वर्ष से बंद उनका गेट खुल गया और आवागमन शुरू हो गया. प्रभात खबर की इस मुहिम के साथ सांसद निशिकांत दुबे भी जुड़ गये हैं. उन्होंने इस सड़क पर पेवर्स बिछाने की घोषणा की. साथ ही कहा कि दो दिनों के अंदर पेवर्स बिछाने का काम शुरू हो जायेगा.
दरअसल, बुजुर्ग प्रो खवाड़े गंदगी के कारण पिछले एक साल से अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. गाड़ी भी गैरेज में रखी-रखी सड़ रही थी. हर तरफ शिकायत के बाद भी कहीं से सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने प्रभात खबर को अपनी समस्या बतायी. प्रभात खबर ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुहिम शुरू की. डिप्टी मेयर नीतू देवी को मुहिम की जानकारी मिलते ही सक्रिय हो गयी. सफाई के दौरान के शुरू से अंतिम समय तक डटी रही. डिप्टी मेयर नीतू देवी ने बताया कि यह सड़क अब कच्ची नहीं रहेगी.
सांसद ने रंगीन पैदल पथ बनाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने प्रभात खबर की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रभात खबर अपने स्लोगन अखबार नहीं आंदोलन की राह पर चल रहा है. आज अखबार में एक बार फिर जनसरोकार से जुड़ कर यह साबित कर दिया. इस मुहिम में वार्ड पार्षद दिनेश यादव, पूर्व पार्षद हरि चरण खवाड़े, निगम वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित उर्फ टुल्लू, वार्ड जमादार मनीष भारद्वाज, बलभद्र कुमार, जेइ श्रद्धानंद शाही, समाजसेवी सह भाजपा स्वच्छता मिशन के जय कुमार मिश्र, पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद, इतिहासकार उमेश कुमार, पत्रकार चंद्र शेखर यादव, डीएसए सचिव आशीष झा, समीर खवाड़े, बॉबी द्वारी, विकास चक्रवर्ती, लाइव शिवदर्शन के महेश कुमार, पत्रकार पीतांबर तिवारी के अलावा प्रभात खबर से संपादक संजय मिश्र, नीरज चौधरी, अमरेंद्र कुमार, विजय कुमार, फाल्गुनी मरीक, अमरनाथ पोद्दार, दिनकर ज्योति, प्रवीण कुमार, अंग्रेज दास आदि मौजूद रहे.
शुक्रिया डिप्टी मेयर
प्रभात खबर की मुहिम में शामिल होकर डिप्टी मेयर नीतू देवी ने अपनी देखरेख में सड़क की सफाई करायी. इस दौरान करीब तीन घंटे तक वह मौके पर मौजूद रही.
शुक्रिया सांसद
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इस सड़क पर पेवर्स बिछाने की घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा कि दो दिनों के अंदर पेवर्स बिछाने काम शुरू हो जायेगा.
शुक्रिया नगर निगम के कर्मी
निगम वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित उर्फ टुल्लू, वार्ड जमादार मनीष भारद्वाज, जेइ श्रद्धानंद शाही सहित अन्य कर्मी सफाई के दौरान खुद मौजूद रह कर सफाई करायी.
पिछले एक साल से रास्ते में पड़ा था कचरा
प्रभात खबर ने कचरे की सफाई में सहयोग के लिए शहरवासियों से की थी अपील
डिप्टी मेयर नीतू देवी, निगम के वरीय सफाई निरीक्षक, समाजसेवी जय कुमार सफाई के दौरान रहे मौजूद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement