Advertisement
अगले माह से देवघर कृषि कॉलेज में शुरू होगी पढ़ाई
देवघर : मोहनपुर स्थित रविंद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण करने रविवार को बिरसा मुंडा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर परविंदर कौशल पहुंचे. वीसी ने कृषि कॉलेज के एक-एक भवन व हॉस्टल का जायजा लिया. इस दौरान हॉस्टल की कई खिड़कियों के शीशे टूटे हुए पाये गये. शौचालय भी अधूरा था. महाविद्यालय के कैंपस में […]
देवघर : मोहनपुर स्थित रविंद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण करने रविवार को बिरसा मुंडा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर परविंदर कौशल पहुंचे. वीसी ने कृषि कॉलेज के एक-एक भवन व हॉस्टल का जायजा लिया. इस दौरान हॉस्टल की कई खिड़कियों के शीशे टूटे हुए पाये गये. शौचालय भी अधूरा था.
महाविद्यालय के कैंपस में पानी व बिजली की पर्याप्त सुविधा नहीं थी. गर्ल्स हॉस्टल में भी सुविधाओं का अभाव देखा गया. महाविद्यालय की चहारदीवारी अधूरी थी. वीसी ने मौजूद ठेकेदारों को सारा काम 15 दिनों के अंदर पूरा कर बिल्डिंग व हॉस्टल हेंडओवर करने का निर्देश दिया. कमरे में लगे सभी पंखों को एक ही रंग में रंगने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि डेढ़ माह के अंदर इस कृषि महाविद्यालय में पढ़ाई चालू करने का लक्ष्य है. एक माह के अंदर महाविद्यालय में नन टिचिंग स्टाफ की स्थायी रूप से नियुक्ति कर दी जायेगी. पढ़ाई के लिए पिछले वर्ष के सत्र में ही 50 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका था. इस सत्र में भी 70 फीसदी नामांकन हो चुका है. दूसरे सत्र के लिए छात्राें की काउंसेलिंग की तैयारी चल रही है. प्रत्येक सत्र में 50 छात्रों का नामांकन होगा. अगले माह से इस महाविद्यालय में 100 छात्रों की शिफ्टिंग होगी, इसमें अधिकांश छात्राएं हैं. महाविद्यालय में कुल 35 से 40 शिक्षक होंगे. सभी विषय के अलग-अलग प्राचार्य होंगे.
पुलिस चौकी की डिमांड होगी
वीसी श्री कौशल ने कहा कि कृषि महाविद्यालय सुदूर क्षेत्र में है, इसलिए यहां सुरक्षा महत्वपूर्ण है. यूनिवर्सिटी की ओर से अपनी सुरक्षा गार्ड होगी, लेकिन कैंपस के आसपास की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की जरूरत है. राज्य के डीजीपी से इस महाविद्यालय के पास एक पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की जायेगी. साथ ही जयपुर मोड़ से कृषि महाविद्यालय तक पहुंचने के लिए नयी सड़क निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. कैंपस में पानी व बिजली की ठोस व्यवस्था रहेगी. बिजली कट होने के बाद भी सोलर से लाइट व मेडिकल की व्यवस्था रहेगी. वीसी ने कहा कि राज्य में सात कृषि महाविद्यालय की शुरुआत होने जा रही है.
जमीन विवादों का होगा निबटारा
निरीक्षण के दौरान अधूरी चहारदीवारी पर कुछ ग्रामीणों द्वारा जमीन पर अपना दावा किया गया है. वीसी ने कहा कि ग्रामीणों के साथ बैठ कर विवादों को निबटाया जायेगा. चहारदीवारी नहीं रहने से असामाजिक तत्व द्वारा भवनों व खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. अगर तार से भी घेराबंदी हो जायेगी तो बेहतर होगा. इस अवसर पर वीसी के सलाहकार गजेंद्र सोनार, जेइ कृष्ण मुरारी, रत्नेश कुमार व सांसद प्रतिनिधि प्रिंस सिंघल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement