देवघर : सावन मेले की दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए आधी रात को कांवरियों की कतार झमाझम बारिश में कुमैठा स्टेडियम रोड के पास पहुंच गयी. जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरिये बारिश का मजा लेते रहे. वहीं ऑन ड्यूटी दंडाधिकारी, अधिकारी व पुलिस के पदाधिकारी छतरी व रेन कोट के सहारे ड्यूटी बजाते नजर आये.
रात करीब दस बजे ही कांवरियों की कतार बरमसिया, कुमोदिनी घोष रोड होते हुए नंदन पहाड़ रोड़ में प्रवेश कर गया था. रूट लाइन में कांवरियों की सुविधा का जायजा लेने पुलिस महानिरीक्षक सुमन गुप्ता, डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह मध्य रात्रि में निकल गये.
परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज कैंपस, जलसार रोड, नंदन पहाड़ आदि जगहों पर कांवरियों से बातचीत कर अधिकारियों को सर्तक रहने का निर्देश दिया. सावन की पहली सोमवारी की तुलना में दूसरी सोमवारी को कांवरियों की भीड़ करीब दो गुणा होने का अनुमान है. सुगम तरीके से कांवरिये जलार्पण कर सकें. इसके लिए हर संभव रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. रूट लाइन में लगा पंडाल से जगह-जगह बारिश का पानी चूने से कांवरियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा.