देवघर: शुक्रवार की सुबह हावड़ा- मोकामा पैसेंजर ट्रेन से नशाखुरानी के शिकार एक यात्री को जसीडीह आरपीएफ ने उतारा. बेहोशी की हालत में होने के कारण वह कुछ बता पाने में अक्षम थे.
इसके बाद यात्री को आरपीएफ ने देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दिन भर इलाज के बाद शाम में जब हल्का -फुल्का होश आया तो उसने अपना नाम नरेंद्र दास(48), पिता जागेश्वर दास बताया.
घर का पता जमुई जिलांतर्गत झाझा थाना के तेलियाडीह गांव बताया. हावड़ा से झाझा लौटने की बात कही. पूर्ण होश नहीं होने के कारण अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे वार्ड में इलाज के लिए रखा है. उधर, आरपीएफ ने नरेंद्र दास के घरवालों को फोन पर पूरे मामले से अवगत करा दिया है. समाचार लिखे जाने तक नरेंद्र दास के परिजन देवघर नहीं पहुंचे.