मधुपुर : पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर में जगह-जगह सड़कों पर जल जमाव हो गया है. वहीं इस मॉनसून में पहली बार पतरो, जयंती व अजय नदी में भी उफान देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी है. पूरी ताकत के साथ किसान खेती में लगे हुए हैं.
इधर बारिश के कारण शहर में आवागमन काफी कम हो गया है. सभी प्रमुख सड़कें खाली-खाली नजर आ रही हैं. वहीं बस पड़ाव, चित्रगुप्त कॉलोनी, कुंडू बंगला मध्य रोड, राजबाड़ी रोड, थाना मोड़ व नगर पर्षद कार्यालय के निकट, आम तल्ला भेड़वा आदि कई सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव देखने को मिल रहा है. इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है.
