Advertisement
ट्रैक धंसा, रेल परिचालन बाधित
देवघर/सिमुलतला : जसीडीह-झाझा रेलखंड के मध्य स्थित लहाबन स्टेशन के निकट शनिवार की अहले सुबह ट्रैक धंसने की आशंका पर करीब डेढ़ घंटे तक अप रेलवे ट्रैक पर रेल परिचालन बाधित रहा. जिसके कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन सहित कई अन्य ट्रेन यत्र-तत्र खड़ी रही. जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह अप ट्रैक से […]
देवघर/सिमुलतला : जसीडीह-झाझा रेलखंड के मध्य स्थित लहाबन स्टेशन के निकट शनिवार की अहले सुबह ट्रैक धंसने की आशंका पर करीब डेढ़ घंटे तक अप रेलवे ट्रैक पर रेल परिचालन बाधित रहा. जिसके कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन सहित कई अन्य ट्रेन यत्र-तत्र खड़ी रही.
जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह अप ट्रैक से होकर गुजर रही विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के चालक को तुलसीटांड़ एवं लहाबन स्टेशन के मध्य यह आभास हुआ कि पोल संख्या 338/9 एवं 11 के बीच ट्रैक धंसी हुई है. चालक द्वारा इसकी जानकारी लहाबन एवं सिमुलतला स्टेशन को दिया गया. सूचना मिलते ही सुबह 4:45 बजे से ट्रेक पर परिचालन रोक दिया गया. फिर पीडब्ल्यूआइ जसीडीह व सिमुलतला की टीम द्वारा ट्रैक की बारीकी से जांच पड़ताल की गयी. जांचोपरांत ट्रैक को दुरुस्त पाकर पुनः 6:02 बजे परिचालन प्रारंभ किया गया. इस दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन तुलसीटांड़ स्टेशन पर रुकी रही.
साउथ बिहार एक्स. व हावड़ा रक्सौल एक्स. भी लेट
ट्रेन सुबह करीब 04:45 से 06:02 तक खड़ी रही. साथ ही घटना के बाद ट्रेन नंबर 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस तुलसीटांड़ हॉल्ट पर करीब सुबह 4:50 से 6:00 बजे तक खड़ी रही. हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन जसीडीह में सुबह 4:55 से 5:10 बजे तक खड़ी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement