Advertisement
29 जून को रिखिया में बनी थी रमेश की हत्या की योजना
विजय व सचिन से पुलिस को मिले अहम सुराग रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सचिन व विजय को पुलिस ने पेश कराया कोर्ट में, भेजा गया जेल देवघर : रमेश हरि व मुन्ना सिंह हत्याकांड में रिमांड पर लिए आरोपितों विजय मंडल व सचिन चरण मिश्रा की 48 घंटे की अवधि पूरी हो गयी. […]
विजय व सचिन से पुलिस को मिले अहम सुराग
रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सचिन व विजय को पुलिस ने पेश कराया कोर्ट में, भेजा गया जेल
देवघर : रमेश हरि व मुन्ना सिंह हत्याकांड में रिमांड पर लिए आरोपितों विजय मंडल व सचिन चरण मिश्रा की 48 घंटे की अवधि पूरी हो गयी. चिकित्सीय जांच के बाद रिखिया थाने की पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के आदेश पर दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में पुन: सेंट्रल जेल में पहुंचा दिया.
पूछताछ में दोनों से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, अब पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए तीसरे आरोपित उमेर अली को भी रिमांड पर लेगी. पुलिस को रिमांड अवधि में दोनों आरोपितों से पता चला है कि रमेश हरि की हत्या की योजना 29 जून को रिखिया स्थित महादेव ढाबा में बनी थी और उसी योजना के तहत 10 जुलाई को हत्याकांड को अंजाम दिया गया. 29 जून को ही विजय मंडल सहित सचिन चरण मिश्रा, शशि सिंह व उमेर अली वहां जुटे थे
सभी ने साथ में खाया-पीया और वहीं उमेर के बुलावे पर ऑल्टो कार से दो शूटर पहुंचे थे. टेस्टिंग के तौर पर दोनों शूटरों ने उस दिन हवाई फायरिंग भी की थी. दोनों से उसी दौरान रकम की भी डील कर ली गयी थी. पुलिस को दोनों शूटरों के नाम-पता की जानकारी मिल चुकी है. रमेश व मुन्ना की हत्या में किस हथियार का प्रयोग हुआ, उसका भी पता पुलिस को चल चुका है.
हथियार-गोली कहां से बंदोबस्त कराये गये थे, यह जानकारी भी पुलिस एकत्र कर चुकी है. पुलिस ने महादेव ढाबा समेत आसपास के लोगों को फोटो दिखाकर इन सभी की पहचान भी करा ली है. पुलिस का कहना है कि मामले के अन्य आरोपितों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इसके बाद हथियार बरामदगी व अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement