Advertisement
मध्याह्न भोजन योजना की निगरानी पर चर्चा
मधुपुर : प्रखंड कृषि सभागार में मंगलवार को मध्याह्न भोजन को लेकर प्रखंडस्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक बीइइओ सह कमेटी के सचिव माया शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बताया कि कमेटी की यह पहली सत्र की बैठक है. यह प्रखंड क्षेत्र मेंं संचालित सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को मिलने वाली […]
मधुपुर : प्रखंड कृषि सभागार में मंगलवार को मध्याह्न भोजन को लेकर प्रखंडस्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक बीइइओ सह कमेटी के सचिव माया शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बताया कि कमेटी की यह पहली सत्र की बैठक है. यह प्रखंड क्षेत्र मेंं संचालित सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को मिलने वाली मध्याहन भोजन की स्थिति व नियमित संचालन को लेकर है. बताया कि बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाना है.
आहार की मात्रा 300 कैलोरी होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की राशि से मध्याह्न भोजन योजना चल रही है. कक्षा प्रथम से पंचम तक के बच्चों को सौ ग्राम चावल व कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 150 ग्राम चावल मध्याहन भोजन के लिए दिया जाता है. वहीं सरस्वती वाहिनी के खाते में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए कक्षा 1 से 5 तक के प्रति बच्चों के लिए 4.13 रुपये व कक्षा 6 से 8 तक के लिए प्रति बच्चे 8.18 रुपये दिया जाता है.
कहा कि झारखंड में कुपोषण को देखते हुए बच्चों को अतिरिक्त पोषाहार के लिए सप्ताह में 3 अंडा या फल दिया जाना है. जो बच्चे अंडे नहीं खाते हैं, उन्हें मौसमी फल देने का प्रावधान है. कमेटी का दायित्व मध्याहन भोजन संचालन की मॉनिटरिंग कर व्यवस्थित करना है. कमेटी में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक समेत संयोजिका को रखा गया है. इनका कार्य मध्याहन भोजन की गुणवत्ता को देखना है. बैठक में एमओ हरेंद्र कुमार, कल्याण पदाधिकारी लाल बहादुर साह, मुखिया सुशील सिंह समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement