कहीं और हत्या कर शव कुआं में फेंकने की आशंका सिंचाई कूप में पड़े-पड़े सड़ चुका था शव, पहचानना भी मुश्किल पालोजोरी : थाना क्षेत्र के उपरबांधी व बभनडीहा हटिया के पास स्थित एक सिंचाई कूप से महिला का सड़ा गला शव बरामद हुआ है. कुआं में शव लगभग एक सप्ताह पहले से पड़ा था. […]
कहीं और हत्या कर शव कुआं में फेंकने की आशंका
सिंचाई कूप में पड़े-पड़े सड़ चुका था शव, पहचानना भी मुश्किल
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के उपरबांधी व बभनडीहा हटिया के पास स्थित एक सिंचाई कूप से महिला का सड़ा गला शव बरामद हुआ है. कुआं में शव लगभग एक सप्ताह पहले से पड़ा था. कुएं से दुर्गंध आने के बाद जब गाय चराने वाले नजदीक पहुंचे तो शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और शव को निकालने का प्रयास किया़ कमर पर साड़ी से कमर पत्थर बंधा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद शव निकाला गया. शव के दायें हाथ में गोदना से अनिता देवी लिखा हुआ था. लोहे की चूड़ी भी हाथ पर मिली. शव देखने से प्रतीत हो रहा था महिला की हत्या बेरहमी से की गयी है.
कूप में महिला का शव मिलने को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या कहीं दूसरी जगह कर उसके शव को छुपाने के नियत से पत्थर बांध कर कुआं में फेंका गया है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एएसआइ ललन कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में भादवि की धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है़