Advertisement
झारखंड पुलिस को मिले 715 जवान
देवघर : मोहनपुर के चौपा मोड़ स्थित जैप-5 में नौवें सेशन बेसिक ट्रेनिंग पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न जिला बल के 715 प्रशिक्षु जवानों ने जैप-5 के मैदान में पासिंग आउट परेड कर ट्रेनिंग पूरी की. इसके बाद उन्हें शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक, रांची […]
देवघर : मोहनपुर के चौपा मोड़ स्थित जैप-5 में नौवें सेशन बेसिक ट्रेनिंग पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न जिला बल के 715 प्रशिक्षु जवानों ने जैप-5 के मैदान में पासिंग आउट परेड कर ट्रेनिंग पूरी की. इसके बाद उन्हें शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक, रांची सुधीर कुमार झा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कि जवानों के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज से आम जीवन की नयी शुरुआत कर रहे हैं.
जो संकल्प ले रहे है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करें. पुलिस का कोई जाति धर्म नहीं होता है. पुलिस का एक ही लक्ष्य है देश की संविधान की सुरक्षा करना. जनता का पुलिस पर जो विश्वास है, उसे कभी नहीं तोड़ें. गरीब-असहाय लोगों की मदद करें. यदि आप मदद नहीं कर पा रहे हैं, तो उसे उच्च अधिकारी तक ले जायें. ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु जवानों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ आधुनिक हथियार, जंगलवार मैपिक कंट्रोल, आंतकवाद व नक्सलवाद का खात्मा, अपराध नियंत्रण, सामाजिक समरसता, पुलिस का आचरण व अधिकार के अलावा कानूनी जानकारी दी गयी.
जवानों को बताया गया कि निष्ठा से कार्य नहीं करने पर उसका परिणाम सेवानिवृत्त होने के पहले ही दिन मिलता है. ट्रेनिंग के दौरान सबसे अधिक अंक मिलने वाले प्रशिक्षुओं को पुलिस उप महानिरीक्षक के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर जैप समादेष्टा सुजाता कुमारी वीणापाणि ने सभी जवानों को उनके कार्य व दायित्व की शपथ दिलायी. इस अवसर पर अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक सुधीर झा को राधा कृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया. समारोह में जैप-4 समादेष्टा नौशाद आलम, डीएसपी आइआरबी जगदीश प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद, लोग्दाह मुर्मू, साइबर डीएसपी अजय कुमार सिंह, जैप-5 के एसोसिएशन अध्यक्ष रामायण मुर्मू, हृदय सिंह, संजीव कुमार सोनू समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement