देवघर: श्रम व प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत फुटपाथ दुकानदारों व हॉकरों का बीमा कार्ड बनाये जाने की शुरूआत हुई.
अभियान के पहले दिन 74 दुकानदारों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया. जबकि दूसरे दिन गुरुवार को शेष बचे दुकानदारों का कार्ड बनाया जायेगा. उक्त जानकारी संघ के जिला संयोजक दिलीप कुमार बरनवाल ने दी.
इससे पूर्व फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ को श्रम विभाग की ओर से 154 लोगों को कार्ड बनाये जाने के लिए चिह्न्ति किया गया था. उन्होंने बताया कि उक्त योजना भारत सरकार की ओर से चलायी जा रही है. इस योजना के तहत एक कार्ड निर्गत किया जायेगा. जिसके माध्यम से देश के सूचीबद्ध अस्पतालों में 30 हजार रुपये तक का अपना इलाज करवा सकते हैं. मौके पर उप संयोजक बिरजू राउत, सचिव शंकर दास, छोटू दास, मनोज केसरी, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.