देवघर : लातेहार से भटक कर एक विक्षिप्त महिला देवघर आ गयी है. वह पिछले कुछ दिनों से देवघर में पगली जैसी हरकत कर रही थी. शुक्रवार को पटेल की प्रतिमा पर चढ़ कर चिल्लाते हुए अपना कपड़ा उतार दी. इससे आसपास की महिलाओं में भगदड़ मच गयी. लोगों ने महिला थाना को सूचित किया. महिला थाने से महिला पुलिस ने पकड़ कर थाना लायी.
यहां भी दिनभर चिल्लाती रही. इससे महिला थाना के सभी स्टाफ परेशान रहे. सभी को परिजन की खोजबीन में जुटे रहे. इस बीच कपड़े से आधार कार्ड मिला. इसमें लातेहार का पता लिखा था. इसके माध्यम से लातेहार एसपी से संपर्क किया गया. इसमें पता सही निकला. लातेहार एसपी की मदद से परिजन से बात हो गयी. वहां से भाई देवघर के लिए निकल चुका है. वह रांची होते हुए देवघर आयेंगे. शनिवार दोपहर बाद परिजन के देवघर पहुंचने की संभावना है. इस बीच महिला थाना की ओर से खाना खिलाया गया. परिजनों से संपर्क होने पर सभी स्टाफ खुश हैं.