Advertisement
बंद समर्थकों पर भारी रही पुलिस, फिर भी संतालपरगना में रेल ट्रैक किया जाम
रांची/देवघर : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ गुरुवार को विपक्ष का झारखंड बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पुलिस की चाक-चौकस व्यवस्था और प्रशासनिक सख्ती के कारण कहीं भी किसी तरह की हिंसा नहीं हुई. राज्य भर से कुल 18, 973 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें शाम […]
रांची/देवघर : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ गुरुवार को विपक्ष का झारखंड बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पुलिस की चाक-चौकस व्यवस्था और प्रशासनिक सख्ती के कारण कहीं भी किसी तरह की हिंसा नहीं हुई. राज्य भर से कुल 18, 973 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें शाम तक रिहा कर दिया गया. बंद का सबसे अधिक प्रभाव यातायात व्यवस्था और निजी स्कूलों पर पड़ा. संताल परगना में आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर रहा.
दुमका में बसें नहीं चलीं. वहीं साहिबगंज में ट्रेन को राेका गया. देवघर में बंद के कारण तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानी हुई. मधुपुर में जनशताब्दी रोकने की कोशिश की गयी. वहीं राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकतर जिलों में बसें नहीं चली. मालवाहक वाहन भी प्रभावित हुए. जीटी रोड, एनएच-33, एनएच-75 और एनएच-98 पर गाड़ियों की संख्या काफी कम थी.
शहरों में ऑटो भी कम चले. कोयला क्षेत्रों में उत्खनन और ढुलाई का काम प्रभावित रहा. सुरक्षा के मद्देनजर अधिकतर निजी स्कूलों ने पहले से ही बंद की घोषणा कर दी थी. बंद के दौरान झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, राजद और वामपंथी पार्टियों के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी.
रांची में पांच ट्रकों के शीशे तोड़े : बंद के दौरान रांची में पंडरा ओपी क्षेत्र में बंद समर्थकों ने अधिवक्ता विजयकांत दुबे की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. कांके राेड में टायर जला कर सड़क जाम की. बंद समर्थकों ने सुकुरहुटू रिंग रोड पर पत्थर मार कर पांच ट्रकों के शीशे तोड़ दिये. रांची में जितने बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, उससे काफी अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे.
चक्रधरपुर में विधायक शशि भूषण सामड ने उत्क्रमित विद्यालय अंचल कॉलोनी को बंद नहीं करने पर दिव्यांग शिक्षक निर्मल कुमार दुबे को थप्पड़ जड़ दिया. बोकारो के अलावा संताल परगना के पाकुड़, साहेबगंज व देवघर में बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. देवघर में मधुपुर स्टेशन पर हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन बाधित किया. पाकुड़ में भी रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.
इससे कई ट्रेनें विलंब से चली. साहेबगंज में तालझारी रेलवे फाटक के पास बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम किया. लगभग तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित. बरहरवा रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे तक रुकी रही. दुमका में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के क्रम में बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. बोकारो में बंद समर्थकों ने भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को रोकने का प्रयास किया.
कम रहा आवागमन
बंद के दौरान राज्य की प्रमुख सड़कों पर आवागमन काफी कम रहा. बसें और अन्य मालवाहक वाहन नहीं चले. बगोदर में बंद समर्थकों ने चार घंटे जीटी रोड को जाम रखा. बहरागोड़ा में एनएच-33 और एनएच-6 पर ट्रकों के टायरों की हवा निकाल दी. इससे दोनों हाइवे पर जाम की स्थिति रही. एनएच-75 और एनएच-98 पर भी काफी कम वाहन चले.
रांची (1943 गिरफ्तार )
अधिवक्ता की कार क्षतिग्रस्त की. बंद समर्थकों ने सुकुरहुटू रिंग रोड पर पत्थर मार कर पांच ट्रकों के शीशे तोड़ दिये. कांके रोड में सड़क पर टायर जला कर जाम किया. शहर में ऑटो की संख्या भी काफी कम नजर आयी. कई इलाकों में दुकानें खुली रही, हालांकि लोग नहीं पहुंचे. बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, डॉ अजय कुमार, सुबोधकांत सहाय, सुखदेव भगत, प्रदीप यादव, केएन त्रिपाठी, बंधु तिर्की, विनोद सिंह व गौतम सागर राणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
देवघर (1454 गिरफ्तार )
मधुपुर स्टेशन पर हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन किया बाधित. चितरा कोलियरी में उत्पादन प्रभावित. बाबाधाम पहुंचे श्रद्धालु हुए परेशान
दुमका (2234 गिरफ्तार )
नहीं चली बसें, दूसरे वाहन भी जगह-जगह फंसे रहे. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के क्रम में बंद समर्थक गिरफ्तार. काठीकुंड में सैकड़ों आदिवासी महिलाएं भी उतरीं सड़क पर
जामताड़ा (1129 गिरफ्तार )
करमाटांड़ सीओ गुलाम अंजुम से बंद समर्थकों ने की हाथापाई. नहीं चलीं बसें. विधायक रवींद्रनाथ महतो व इरफान अंसारी ने भी दी गिरफ्तारी
गोड्डा (870 गिरफ्तार )
पोड़ैयाहाट में जेवीएम कार्यकर्ता बंद के दौरान नहीं हुए शामिल. स्कूल, कॉलेज व बैंक का काम भी रहा प्रभावित
पाकुड़ ( 695 गिरफ्तार )
रेलवे ट्रैक को किया जाम. कई ट्रेनें विलंब से चली. जसड़क जाम
साहेबगंज (464 गिरफ्तार) : आवागमन प्रभावित, पांच करोड़ का व्यवसाय प्रभावित. रेल चक्का जाम. तालझारी रेलवे फाटक के पास ट्रैक जाम, लगभग तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित. बरहरवा रेलवे स्टेशन पर एक घंटे तक रुकी रही दिल्ली से डिब्रुगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल. सांसद विजय हांसदा को गिरफ्तार करने गये एसडीपीओ बैरंंग वापस लौटे
गुमला (1044 गिरफ्तार )
छत्तीसगढ़ बॉर्डर को जाम किया. ढाई बजे तक ही सड़कों पर दिखे बंद समर्थक. नहीं खुली दुकानें. बस व अन्य गाड़ियां नहीं चली.
गढ़वा (694 गिरफ्तार )
बसें नहीं चली. छत्तीसगढ़, बिहार व यूपी के लिए मालवाहक वाहन भी कम दिखे.
लोहरदगा (392 गिरफ्तार )
सरकारी कार्यालय, विद्यालय, बाजार, दुकान, पेट्रोल पंप खुले रहे. कुछ देर के लिए बॉक्साइट ट्रकों व लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन ठप रहा.
मेदिनीनगर (306 गिरफ्तार )
बसें नहीं चली. बाजार खुला रहा. एनएच-75 व एनएच-98 पर पुलिस बल की गश्ती.
हजारीबाग (301 गिरफ्तार )
चुरचू,बड़कागांव, केरेडारी समेत कोयलांचल क्षेत्रों से कोयले की ढुलाई नहीं हुई. एनएच-33, एनएच-100 समेत बरही जीटी रोड पर वाहन कम चले. पेट्रोल पंप बंद रहे.
लातेहार (380 गिरफ्तार )
समाहरणालय के समक्ष सड़क जाम की. लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. स्कूल और दुकानें खुले रहे.
कोडरमा (476 गिरफ्तार )
लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. तिलैया में आधे घंटे तक रांची-पटना रोड जाम रखा. डोमचांच व मरकच्चो में करीब तीन घंटे तक कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम किया
रामगढ़ (531 गिरफ्तार )
लंबी दूरी के वाहनों पर असर देखा गया. कोयला क्षेत्र में ढुलाई कुछ देर के लिए प्रभावित रही
चतरा (72 गिरफ्तार )
दुकान बंद करा रहे 72 से अधिक लोग हिरासत में लिये गये. छह घंटे बाद छोड़े गये.
गिरिडीह (769 गिरफ्तार )
बगोदर में बंद समर्थकों ने चार घंटे जाम रखा जीटी रोड, सुबह पांच बजे से ही सड़क पर उतरे. खोरी महुआ में बंद समर्थकों व पुलिस में नोकझोंक. बिरनी, बेंगाबाद, गांडेय, धनवार, देवरी, तिसरी, जमुआ, डुमरी समेत विभिन्न प्रखंडों में सड़क जाम.
बोकारो (198 गिरफ्तार ) : भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को रोकने का प्रयास. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. पेट्रोल पंप थे बंद. सिर्फ दो निजी स्कूल रहे बंद
धनबाद (1226 गिरफ्तार ) : छोटी दुकानें खुली रही. लंबी दूरी की बसें नहीं चली. ऑटो भी आम दिनों के मुकाबला कम चले.
खूंटी (1943 गिरफ्तार ) : दुकानें नहीं खुली. लंबी दूरी के वाहन भी नहीं चले.
जमशेदपुर (2582 गिरफ्तार) : सिनेमा हॉल, मिनी बसें, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, प्रमुख बाजार बंद रहे. कुछ रूटों को छोड़ टेंपो भी नहीं चले. कई स्कूल बंद रहे. एनएच पर सन्नाटा पसरा रहा. नएच पर सन्नाटा पसरा रहा. बैंक व अन्य वित्तीय संस्थान खुले रहे. लंबी दूरी की बसें शाम को रवाना हुईं. बहरागोड़ा में एनएच-33 और 6 पर ट्रकों के टायरों की हवा निकाल दी. सुबह छह बजे तक दोनों हाइवे जाम रहे. महुली, बड़शोल थाना क्षेत्र में भी एनएच-6 पर कई वाहनों को टायरों की हवा निकाल कर और उन्हें आड़े-तिरछे खड़े कर जाम कर दिया.
चाईबासा ( 637 गिरफ्तार) : 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित. विधायक शशि भूषण सामड ने उत्क्रमित विद्यालय अंचल कॉलोनी को बंद नहीं करने पर दिव्यांग शिक्षक निर्मल कुमार दुबे को थप्पड़ जड़ दिया. लौहांचल में ट्रकों के चक्के जाम व दुकानें बंद रहीं तथा पत्थरों की खदानों में काम नहीं हुआ. आयरन ओर का उत्पादन व डिस्पैच जारी रहा.
सरायकेला (525 गिरफ्तार) : सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम रही. गाड़ियों का आवागमन भी ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement