10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ गिरने से चार बिजली पोल धराशायी

देवघर : शहर के तिवारी चौक के समीप एक पेड़ गिर जाने से बिजली के कई पोल टूट कर गिर गये. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. इस कारण उस इलाके में रात नौ बजे के बाद से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. मुहल्लेवासी अभय सिंह ने बताया कि रात में करीब 8.30 से 9 […]

देवघर : शहर के तिवारी चौक के समीप एक पेड़ गिर जाने से बिजली के कई पोल टूट कर गिर गये. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. इस कारण उस इलाके में रात नौ बजे के बाद से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. मुहल्लेवासी अभय सिंह ने बताया कि रात में करीब 8.30 से 9 बजे के बीच अचानक से एक पेड़ गिर गया. वह पेड़ बिजली तार के ऊपर आकर गिरा. इससे एक-दो नहीं चार-चार बिजली के पोल टूट कर जमीन पर धराशायी हो गये. एक पेड़ के बोझ से इतने सारे पोल उखड़े नहीं,

बल्कि टूट गये. पोल गिरने के कारण डीपी बॉक्स भी चकनाचूर हो गया. यह विभागीय पदाधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही को दर्शाता है. संयोगवश इस स्थल पर अभी घटना घट गयी. अगर श्रावणी मेले के दौरान यह घटना घटती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. श्रावणी मेले के दौरान बीएड कॉलेज से कांवरियों की कतार निकलकर तिवारी चौक होते हुए मानसरोवर के रास्ते बाबा मंदिर को जाती है. एक समय में वहां हजारों कांवरिये कतार में या फिर वहां इकट्ठे रहते हैं.

कमजोर हैं सीमेंट के पोल
बिजली विभाग के ठेकेदारों ने शहर के अधिकांश इलाकों में सीमेंट के बिजली पोल लगा कार उस पर नये सिरे से एलटी केबुल लगाया है. मगर सीमेंट के पोल इतने कमजोर हैं कि वे एक पेड़ का बोझ नहीं सह सके. एक साथ चार-चार पोल आधे हिस्से से टूट कर जमीन पर बिखर गये. जबकि पहले वर्षों बरस तक सीमेंट वाले बिजली पोल यूं ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी रहती थी.
कहते हैं एइ
वन विभाग को कई दफा ऐसे वृक्षों को चिन्हित कर काटने का अनुरोध किया गया है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन व वन विभाग से अपील है कि वे ऐसे वृक्षों को चिन्हित कर कटवाने का काम करे. वरना इस तरह की घटना घटती ही रहेगी.
-शेखर सुमन, एइ, विद्युत अवर प्रमंडल, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें