देवघर : शहर के तिवारी चौक के समीप एक पेड़ गिर जाने से बिजली के कई पोल टूट कर गिर गये. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. इस कारण उस इलाके में रात नौ बजे के बाद से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. मुहल्लेवासी अभय सिंह ने बताया कि रात में करीब 8.30 से 9 बजे के बीच अचानक से एक पेड़ गिर गया. वह पेड़ बिजली तार के ऊपर आकर गिरा. इससे एक-दो नहीं चार-चार बिजली के पोल टूट कर जमीन पर धराशायी हो गये. एक पेड़ के बोझ से इतने सारे पोल उखड़े नहीं,
बल्कि टूट गये. पोल गिरने के कारण डीपी बॉक्स भी चकनाचूर हो गया. यह विभागीय पदाधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही को दर्शाता है. संयोगवश इस स्थल पर अभी घटना घट गयी. अगर श्रावणी मेले के दौरान यह घटना घटती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. श्रावणी मेले के दौरान बीएड कॉलेज से कांवरियों की कतार निकलकर तिवारी चौक होते हुए मानसरोवर के रास्ते बाबा मंदिर को जाती है. एक समय में वहां हजारों कांवरिये कतार में या फिर वहां इकट्ठे रहते हैं.