8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान ! शहर में घूम रहे झपटमार गिरोह के सदस्य

देवघर : अगर आप बैंक से राशि निकासी करने जा रहे हैं या मोटी रकम लेकर कहीं जाने की सोच रहे हैं, तो संभल कर जायें. शहर में झपटमार गिरोह के सदस्य घूम रहे हैं, जो कभी भी आपको अपना शिकार बना सकते हैं. कभी खुजली का पाउडर छिड़क कर, तो कभी झांसा देकर रुपयों […]

देवघर : अगर आप बैंक से राशि निकासी करने जा रहे हैं या मोटी रकम लेकर कहीं जाने की सोच रहे हैं, तो संभल कर जायें. शहर में झपटमार गिरोह के सदस्य घूम रहे हैं, जो कभी भी आपको अपना शिकार बना सकते हैं. कभी खुजली का पाउडर छिड़क कर, तो कभी झांसा देकर रुपयों से भरे बैग या थैले झपट कर पलक झपकते ही फरार हो जायेंगे.
शुक्रवार को प्रधान डाकघर में पोस्टऑफिस अभिकर्ता बिलासी टाउन छतीसी निवासी संजीव कुमार मिश्रा का 40 हजार रुपये से भरा थैला लेकर अपराधी फरार हो गये.
संजीव के थैले में एनएससी, 20 पासबुक, ग्राहकों का हस्ताक्षर किया हुआ विड्रॉल फॉर्म व अन्य कागजात थे. खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका. इससे पहले शुक्रवार को ही आशुतोष भगत लेन निवासी अभिमन्यु कुमार भगत पर खुजली पाउडर छिड़ककर दो लाख रुपये से भरे थैले की छिनतई कर ली गयी थी. घटना बड़ी चालाकी से अंजाम दिया गया था. पहले अभिमन्यु की गाड़ी पंक्चर कर दिया. जब वे बाइक बनवाने के लिए धक्का देकर दुकान पहुंचे, तो उन पर खुजली पाउडर छिड़क दिया. वह खुजलाने लगे, इसी बीच बाइक के हैंडिल से रुपयों भरा बैग निकाल कर अपराधी फरार हो गया.
पुलिस को दे रहे चुनौती
झपटमार गिरोह के सदस्य लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. मई माह में देवघर-दुमका मुख्य पथ पर झौसागढ़ी निवासी आलू व्यवसायी अर्जुन अग्रवाल की बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपये की चोरी कर ली थी. वहीं एसबीआइ बाजार शाखा में रुपये निकासी करने पहुंचे खिजुरिया निवासी सुरेश दास को अज्ञात दो व्यक्ति ने 28 मई को एक लाख रुपये का प्रलोभन देते हुए कागज का बंडल थमा दिया था और 30 हजार रुपये की ठगी कर ली थी.
एक बुजुर्ग से राय एंड कंपनी चौक पर मई महीने में आठ हजार रुपये की ठगी कर ली थी. फरवरी से अब तक बैंकों से रुपये निकासी कर लौट रहे छह बुजुर्ग व महिला को झांसे में लेकर पैसे उड़ाये गये हैं. सभी मामलों में एफआइआर भी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel