देवघर: मोहनपुर में निर्माणाधीन रवींद्रनाथ टैगोर कृषि कॉलेज की चहारदीवारी निर्माण के विपत्र भुगतान पर फिलहाल रोक लगी हुई है. इस मामले में डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर डीडीसी संजय कुमार सिंह ने मोहनपुर सीओ से जांच रिपोर्ट मांगी है.
डीडीसी के अनुसार विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा कृषि कॉलेज की चहारदीवारी निर्माण का 9.12 रुपये विपत्र प्रस्तुत किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने संवेदक को भुगतान करने के लिए विपत्र प्रस्तुत किया है. डीडीसी ने मोहनपुर सीओ से स्थल निरीक्षण कर मापी पुस्तिका के अनुसार किये गये कार्यो की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. सीओ द्वारा भौतिक जांच के बाद ही भुगतान किया जायेगा. डीडीसी ने सीओ को मापी पुस्तिका की छाया प्रति भी भेजी है.
कृषि सचिव ने निरीक्षण में पायी थी गड़बड़ी : कृषि कॉलेज की चहारदीवारी की गुणवत्ता पर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं. चहारदीवारी के कुछ हिस्से में दरार भी आ गयी थी. तत्कालीन कृषि सचिव अरुण कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान चहारदीवारी निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाया था. श्री सिंह ने तत्कालीन डीसी राहुल पुरवार को टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया था. लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति हुई.