देवघर : अभिषेक कुमार झा उर्फ पीयूष राइफल शूटिंग के क्षेत्र का होनहार खिलाड़ी था. प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कैलाश चंद्र झा के पुत्र पीयूष ने जुलाई 2017 में रांची में आयोजित स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में जिले की अोर से प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रांज मेडल हासिल किया था. जबकि सितंबर 2017 में आसनसोल में आयोजित द्वितीय इस्ट जोन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों को चौंका दिया था. उसने 400 में से 362 अंक लाकर झारखंड का नाम रौशन किया था. वह शूटिंग रेंज के मामले में एक स्थापित नाम बनता जा रहा था. महज चार-पांच माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. शनिवार की रात देवघर स्टेशन द्वार के समीप बोरिंग गाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी.
अोलिंपिक डे पर होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता स्थगित
इस घटना की सूचना से जिले का खेल जगत स्तब्ध है. वहीं देवघर जिला राइफल शूटिंग के सचिव आजाद पाठक ने पीयूष के असामयिक निधन पर दुख जताते हुए कहा कि आज हमारे बीच वह नहीं रहा. पीयूष शूटिंग रेंज का होनहार खिलाड़ी था. स्टेट व इस्ट जोन प्रतियोगिताअों में भाग लिया था. इस दुःख की घड़ी में जिला शूटिंग परिवार उसके परिवार के दुख के साथ है. साथ ही अोलिंपिक डे के अवसर पर रविवार को देवघर कॉलेज परिसर स्थित सुरेंद्र बाबु शूटिंग रेंज में होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता को स्थगित कर दी गयी है. घटना की जानकारी होने पर डीएसए के सचिव आशीष झा, शूटिंग संघ के इफ्तिखार सेख सहित सहयोगी खिलाड़ी आयुष, स्वयम सत्यम, मुकुल आनंद सहित अन्य खिलाड़ियों ने गहरा दुख जताया है.
