Advertisement
देवघर : किसान के बेटे ने राज्य में लाया छठा स्थान
गर्व है इन पर. मिलन आनंद को मिले 96.40 फीसदी अंक, संस्कृत व गणित में 100% परिवार व गांव में खुशी का माहौल देवघर : कहते हैं कि जब मन में कुछ हासिल करने का जज्बा हो तो राह मुश्किल नहीं होती. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है देवघर के मिलन राज आनंद ने. किसान […]
गर्व है इन पर. मिलन आनंद को मिले 96.40 फीसदी अंक, संस्कृत व गणित में 100%
परिवार व गांव में खुशी का माहौल
देवघर : कहते हैं कि जब मन में कुछ हासिल करने का जज्बा हो तो राह मुश्किल नहीं होती. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है देवघर के मिलन राज आनंद ने. किसान के बेटे मिलन ने सुख-सुविधाओं से दूर रहते हुए विषम परिस्थितियों में भी झारखंड मैट्रिक की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में छठा स्थान हासिल किया है. बिहार के सुपौल के रहने वाले विजय सिंह की आंखों से उस वक्त खुशी के आंसू छलक पड़े जब उन्हें बेटे मिलन आनंद राज की सफलता की जानकारी मिली.
मूल रूप से किसान विजय अपने बेटे को वह सुविधाएं नहीं दे सके, जो दूसरे बच्चों को मिल पाती हैं. इसके बाद भी विपरीत परिस्थिति में मिलन ने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम कर उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. मिलन के पिता विजय सिंह बिहार के सुपौल जिला अंतर्गत पोस्ट छातापुर के चुनी गांव के रहने वाले हैं. वे खेती-गृहस्थी से जुड़े हैं. जबकि मां श्रृति सिंह गृहिणी हैं.
कहते हैं प्राचार्य
मिलन आनंद राज शुरू से ही बड़ा ही मेधावी छात्र रहा है. स्कूल में आवासीय छात्र के रूप में रहकर वह पढ़ाई करता था. क्लास सिक्स से लेकर 10 तक वह कक्षा में लगातार प्रथम आता रहा था. परीक्षा की तैयारी के लिए 6-7 घंटा सेल्फ स्टडी करता था. उसकी सफलता से स्कूल का मान बढ़ा है.
– रोहित कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य, देवघर पब्लिक स्कूल, देवघर
आयुष बनना चाहता है इंजीनियर
सारवां. जैक माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में सारवां प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र आयुष कुमार ने 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में अपना परचम लहराया. सरिता देवी व पिता गौतम वर्णवाल के पुत्र आयुष की इच्छा है कि वह इंजीनियर बन कर गांव व देश की सेवा करे. आयुष ने इसका श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है, जिनके सहयोग से इस मुकाम को हासिल कर सका.
गणित व संस्कृत में लाये सौ फीसदी अंक
देवघर पब्लिक स्कूल के छात्र मिलन आनंद राज ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 482 अंक(96.40 %)लाकर पूरे राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया हैै. मिलन को हिंदी विषय में 93, अंग्रेजी में 96 फीसदी, गणित में 100, संस्कृत में 100, सोशल साइंस में 93 व विज्ञान में 92 अंक प्राप्त हुए हैं.
परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलते ही पिता सहित मां कुमारी श्रृति सिंह व परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. मिलन ने बताया कि कक्षा वन से लेकर कक्षा पांच तक की पढ़ाई फारबिसगंज के गुुरुकुल स्कूल से अौर उसके बाद छठी से 10वीं तक की पढ़ाई देवघर पब्लिक स्कूल से की. परीक्षा की तैयारी के लिए वह सेल्फ स्टडीज के तौर पर छह घंटे रोजाना पढ़ाई करता था. भविष्य में मिलन नेवी या एयरफोर्स के पेशे से जुड़ना चाहते हैं. अपनी सफलता का श्रेय वह स्कूल के प्रिंसिपल व माता-पिता को देना चाहता है. विषम परिस्थिति में उनलोगों ने काफी सहयोग किया है.
मैट्रिक में पल्लवी ने जिले में लाया चौथा स्थान
सारवां. मैट्रिक परीक्षा 2018 में सारवां प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा पल्लवी कुमारी ने 470 अंक लाकर जिले में चौथा स्थान पाया है. पूजा देवी व संतोष कुमार की पुत्री पल्लवी को 94 प्रतिशत अंक मिले हैं. उसने सारवां के साथ अपने गांव मनीगढ़ी का नाम रोशन किया है. पल्लवी ने इसका श्रेय अपने दादा गनू झा, दादी व माता-पिता के साथ भाई को दिया है. पल्लवी की इच्छा है कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर बन कर गांव के लोगों की सेवा करे.
मनरेगा मजदूर की बेटी इंटर साइंस में आयी प्रथम
सारठ बाजार. बड़बाद पंचायत के ठेकाही गांव निवासी सुरेश रजवार की पुत्री कविता कुमारी ने इंटर विज्ञान परीक्षा में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की इस की छात्रा ने अपने गांव के साथ चितरा कॉलेज का नाम रोशन किया है. वहीं वह अपने गांव में इंटर पास करने वाली प्रथम छात्रा बनी है. कविता ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह व सुनील यादव को देते हुए कहा कि वह शिक्षक बनना चाहती है.
आइएएस बनना चाहती है जिले की सेकेंड टॉपर सुप्रिया कुमारी
देवघर : जसीडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मानिकपुर की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 10वीं की परीक्षा में 473 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त की है.
इससे विद्यालय व परिवार में खुशी का माहौल है. सुप्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के शिक्षक व अपने बड़े भाई को दिया है. वह प्रतिदिन 10 से 12 घंटे कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त की है. वह प्रतिदिन जसीडीह स्थित धर्मपुर से विद्यालय अपने भाई विक्रम कुमार के साथ जाती थी. सुप्रिया का सपना हैं कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करे. दादी कुन्ती देवी, माता सावित्री देवी, पिता सुरेन्द्र वर्णवाल, चाचा दयानन्द वर्णवाल, चाची संगीता देवी ने सुप्रिया की सफलता पर खुशी जतायी है.
पालोजोरी : पालोजोरी के दसियोडीह गांव के रहने वाले नरेश प्रसाद साह व निर्मला देवी की पुत्री शालू कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 472 अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है़ शालू सनरेज उच्च विद्यालय की छात्रा है़ शालू ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों विशेष रूप से शिक्षक अनंत कुमार दास को दिया है़ शालू आगे पढ़ाई पूरी कर रिसर्च स्कॉलर बनना चाहती है़
93.40 फीसदी अंक के साथ प्रीति को जिले में सातवां स्थान
देवघर : 10वीं की परीक्षा में रोहिणी स्थित आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी 93.40 फीसदी अंक लाकर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है. छात्रा प्रीति कॉमर्स के क्षेत्रों में बेहतर करने की तमन्ना रखते हुए बैंक पीओ बनना चाहती है.
उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुदेव रिंकु कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षकों व माता-पिता को दिया है. प्रीति को हिंदी में 90, अंग्रेजी में 84, गणित में 100, विज्ञान में 99, सामाजिक विज्ञान में 94 अंक मिला लायी हैं. खुशी के इस मौके पर प्रीति के दादा पंचानन्द पांडे, दादी ललिता देवी, पिता राजन पांडेय व माता अंजली देवी समेत अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे.
डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती है आमना खातून
पालोजोरी. पालोजोरी के माथाडंगाल के रहने वाले अबु बकर अंसारी व गुलनार खातून की पुत्री आमना खातून ने मैट्रिक परीक्षा में 465 अंक लाकर माता का पिता का मान बढ़ाया है़ आमना के पिता पालोजोरी बाजार में डायनमो व बैट्री मिस्त्री का काम करते हैं.
आमना बताया कि वह डॉक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहती है़ उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षकों को दिया़ वहीं आमना के पिता अबु बकर ने कहा िक खुद तो ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाये, लेकिन पुत्री की पढ़ाई की ख्वाहिश पूरी करेंगे़ उन्हें अपनी बेटी पर नाज है़
चितरा हाइस्कूल टॉपर बना सूरज
चितरा : मैट्रिक की परीक्षा में हाइ स्कूल चितरा में जमुआ गांव के सूरज भंडारी, पिता फाल्गुनी भंडारी 434 अंक ला कर स्कूल टॉपर बना. बड़जोरी गांव निवासी केशव चंद्रा, पिता उमेश चंद्रा ने 423 अंक प्राप्त कर स्कूल में सेकेंड टॉप किया. दोनों मेधावी छात्रों ने बताया कि इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. साथ ही कहा कि चितरा हाइस्कूल में एकमात्र संस्कृत केे शिक्षक पदस्थापित हैं. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार झा ने छात्र-छात्राओें की सफलता पर अभिभावकों को बधाई दी है.
मैट्रिक-जिला टॉप-20
नाम स्कूल अंक
1. मिलन आनंद राज देवघर पब्लिक हाइस्कूल, देवघर 482
2. सुप्रिया कुमारी उत्क्रमित हाइस्कूल, मानिकपुर 473
3. शालू साह सनरेज हाइस्कूल, पालोजोरी 472
4. पल्लवी हाइस्कूल, सारवां 470
5. मनीष कुमार महतो आरके हाइस्कूल, सरसा 469
5. रितेश कुमार मंडल आरके हाइस्कूल, सरसा 469
6. अंजलि कुमारी देववैली हाइस्कूल, देवघर 468
7. प्रीति कुमारी आशुतोष गर्ल्स हाइस्कूल रोहिणी 467
7. दीपांजलि अग्रवाल दीनबंधु हाइस्कूल, देवघर 467
8. भारती पराशर देववैली हाइस्कूल, देवघर 466
9. आयुष मिश्रा सनरेज हाइस्कूल, पालोजोरी 465
9. आमना खातून सनरेज हाइस्कूल,पालोजोरी 465
10. राजीव कुमार दीनबंधु हाइस्कूल, देवघर 463
10. विष्णु कुमार यादव एसएस मोहनानंद हाइस्कूल, तपोवन 463
11. फहाद अहमद एमएलजी हाइस्कूल, मधुपुर 462
11. विवेक कुमार साह सनरेज हाइस्कूल पालोजोरी 462
12. हिमांशु कुमार उत्क्रमित हाइस्कूल सिरसा 461
12. मनाली कुमारी देववैली हाइस्कूल, देवघर 461
13. सविता कुमारी मातृ मंदिर गर्ल्स हाइ स्कूल, देवघर 460
14. सरताज अंसारी सनरेज हाइस्कूल, पालोजोरी 459
15. दीपा कुमारी राममंदिर बीपीजे हाइस्कूल, देवघर 458
16. राधेश्याम मंडल सनरेज हाइस्कूल, पालोजोरी 457
17. अनुप कुमार एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर 456
17. उदय कुमार आरके हाइस्कूल,सरसा 456
17. मनीषा भारती देववैली हाइस्कूल,देवघर 456
18. आयुष कुमार हाइस्कूल सारवां 455
19. किरण कुमारी राममंदिर बीपीजे हाइस्कूल, देवघर 454
19. शिवम दे सीएचएस सिंह हाइस्कूल केंदुआ, देवीपुर 454
20. धनंजय प्रसाद यादव एसपीएम हाइस्कूल मधुपुर 452
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement