Advertisement
देवघर : जिले के टॉप- 20 की सूची में 13 छात्राएं शामिल
देवघर : मैट्रिक की परीक्षा में पिछले वर्ष के मुकाबले वर्ष 2018 में परीक्षा की सफलता का अौसत लगभग सात फीसदी घटा है. इस वर्ष जिले की सफलता का अौसत 60.70 फीसदी रहा. परीक्षा परिणाम से जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों में निराशा है. देवघर जिले के टॉप 20 में 13 छात्राअों ने व 17 […]
देवघर : मैट्रिक की परीक्षा में पिछले वर्ष के मुकाबले वर्ष 2018 में परीक्षा की सफलता का अौसत लगभग सात फीसदी घटा है. इस वर्ष जिले की सफलता का अौसत 60.70 फीसदी रहा. परीक्षा परिणाम से जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों में निराशा है. देवघर जिले के टॉप 20 में 13 छात्राअों ने व 17 छात्रों ने अपना स्थान पक्का किया है. जिले के 20 अलग-अलग टॉपरों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं.
जिला टॉपर देवघर पब्लिक स्कूल, देवघर के मिलन आनंद राज को जहां 96.4 फीसदी यानी 482 अंक, उत्क्रमित हाइस्कूल मानिकपुर की सुप्रिया को 473 अंक व सनरेज हाइस्कूल की शालू साह को 472 अंक प्राप्त हुए. इसके अलावा हाइस्कूल सारवां की पल्लवी को 470 अंक, आरके हाइस्कूल,सरसा के मनीष कुमार महतो व रितेश कुमार मंडल को 469 अंक, देववैली हाइस्कूल, देवघर की अंजलि कुमारी को 468 अंक, आशुतोष गर्ल्स हाइस्कूल, रोहिणी की प्रीति कुमारी व दीनबंधु हाइस्कूल, देवघर की दीपांजलि अग्रवाल को 467 अंक, देववैली हाइस्कूल, देवघर की भारती पराशर को 466 अंक, सनरेज हाइस्कूल, पालोजोरी के आयुष मिश्रा व आमना खातून को 465 अंक, दीनबंधु हाइस्कूल के राजीव कुमार व एसएस मोहनानंद हाइस्कूल के विष्णु कुमार यादव को 463 अंक प्राप्त हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement