21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : विपरीत परिस्थिति में समीर प्रथम श्रेणी से हुआ उत्तीर्ण

2011 में सिर से उठ गया था पिता का साया विधवा मां ने समीर को पढ़ाया देवघर : समीर वर्मा ने विपरीत परिस्थिति में मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास कर रोल मॉडल बन गया है. बचपन में सिर से पिता साया उठ गया. समीर पढ़ना चाहता था. 2011 में पिता रंजीत प्रसाद वर्मा के […]

2011 में सिर से उठ गया था पिता का साया
विधवा मां ने समीर को पढ़ाया
देवघर : समीर वर्मा ने विपरीत परिस्थिति में मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास कर रोल मॉडल बन गया है. बचपन में सिर से पिता साया उठ गया. समीर पढ़ना चाहता था.
2011 में पिता रंजीत प्रसाद वर्मा के देहांत होने के बाद मां राधा देव्या ने हिम्मत दी. बेटा को पढ़ाने के लिए घर पर ही छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू किया. इसी का प्रतिफल है कि सात साल बाद बेटा ने मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास किया. अपने घर में मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास होनेवाला पहला लड़का होने का गौरव प्राप्त हुआ. उसकी उपलब्धि पर पूरे घर में खुशी का माहौल है. उसकी उपलब्धि पर नाना गणेश पोद्दार, मामा विनोद वर्मा, मामी जूही देवी, राजेश वर्मा, अजय वर्मा, रामू पोद्दार, लल्लू वर्मा आदि ने बधाई दी है.
सविता ने किया मां-पिता का नाम रोशन
देवघर. बमबम बाबा पथ निवासी सविता कुमारी ने मां-बाप का नाम रोशन की है. उसने मैट्रिक में 92 प्रतिशत अंकों के साथ जिला में टॉप 20 में जगह बनायी. उसने मातृ मंदिर स्कूल से पास की है. उसके पिता बालानाथ सिन्हा अधिवक्ता व माता पिंकी देवी गृहिणी है. दो बहन ही है. सविता पढ़-लिख कर डॉक्टर बनना चाहती है. सविता के रिजल्ट से घर में खुशी का माहौल है. उसे बधाई देनेवालों का तांता लगा है. उसे पार्षद कन्हैया झा, पार्षद शैलजा देवी, भाजपा नेता सोनाधारी झा, अमृत झा उर्फ भोलू, कमल झा आदि ने उपलब्धि पर बधाई दी है.
अंजलि बनना चाहती है डॉक्टर
देवघर. बोर्ड की परीक्षा में राममंदिर हाइस्कूल की छात्रा अंजलि कुमारी को 80.80 फीसदी अंक के तौर पर 404 नंबर मिले हैं. अंजलि को गणित में 99 नंबर, साइंस में 87, हिंदी में 76, अंग्रेजी में 75, सोशल साइंस में 68 व संस्कृत में 47 नंबर आये हैं. भविष्य में वो पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है. अंजलि की सफलता से परिवार के लोग काफी खुश हैं. अपनी सफलता का श्रेय दादा-दादी अौर शिक्षकों व गुरूजनों को देना चाहती है.
एयर फोर्स में जाना चाहता है शौर्य
देवघर. मोहनपुर के घोरमारा निवासी शौर्य आनंद को मैट्रिक में 88.3 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. उसे 443 नंबर मिले. शौर्य ने पोड़ैयाहाट के संत फ्रांसिस हाइस्कूल से परीक्षा दी थी. शौर्य के पिता संजीत मंडल घोरमारा में पेड़े की दुकान चलाते हैं. शौर्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को दिया है. वह एयर फोर्स में जाना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें