देवघर : ईद पर्व काे देखते हुए जसीडीह थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने की. इस दौरान इंस्पेक्टर ने ईद पर्व को शांतिपूर्ण व भाईचारा के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है, तो तत्काल इसकी जानकारी थाना को दें. साथ ही कहा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति कहीं पर दिखे तो इसकी जानकारी दें, ताकि किसी प्रकार की घटना होने से पहले उसे रोका जा सके. सभी व्यक्ति पर्व को एक-दूसरे का सहयोग कर शांतिपूर्ण माहौल में मनायें. सभी मस्जिदों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी.
बैठक में प्रमुख गोपाल दास, भाजपा जसीडीह नगर अध्यक्ष मुकेश पाठक, भाजयुमो जिला मंत्री हरिकिशोर सिंह, वार्ड पार्षद राजन सिंह, आशीष पंडित, राजेन्द्र दास, मुखिया संजू मुर्मू, धर्मेंद्र यादव, विपिन यादव, बाबुल सिन्हा, देवनंदन झा, मोहम्मद मकसूद आलम, मोहम्मद मुबारक, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद कमरुद्दीन, अख्तर मोहम्मद आजाद शेख, कुसुम सिंह, कविता सिंह, एसआइ नारद पासवान, एएसआइ संजय कुमार सिंह, संजय शर्मा, संजय रजक, रामानन्द सिंह, आरसी चौधरी, बीडी प्रसाद, जानकी पासवान समेत अन्य मौजूद थे.