Advertisement
गर्भवती पत्नी को मार डाला, पिता के फर्द बयान पर थाने में मामला दर्ज
सारठ बाजार : अरांय गांव के कमराजा टोला में पति अधीर यादव ने गर्भवती पत्नी सुलेखा देवी (22) की हत्या कर दी. विवाहिता के पिता मनु यादव ने पुलिस के दिये आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2016 में की थी. सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था. कुछ ही […]
सारठ बाजार : अरांय गांव के कमराजा टोला में पति अधीर यादव ने गर्भवती पत्नी सुलेखा देवी (22) की हत्या कर दी. विवाहिता के पिता मनु यादव ने पुलिस के दिये आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2016 में की थी. सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था. कुछ ही महीनों के बाद दामाद ने बाइक की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
पिछले चार माह से बेटी मायके अरांय में रह रही थी. वह आठ माह की गर्भवती भी थी. बेटी की ससुराल व मायके के बीच की दूरी चार-पांच किलोमीटर है. इस कारण दामाद का बराबर आना-जाना लगा रहता था. सोमवार की रात को बेटी व दामाद खाना खाकर बगल के एक घर में सो गये. सुबह करीब पांच बजे उनकी छोटी बेटी विशाखा कुमारी उठाने गयी तो देखा कि दामाद घर में नहीं था. सुलेखा के गले में साड़ी लिपटी हुई थी और वह मरी हुई पड़ी थी.
इसके के बाद विशाखा ने वापस आकर घटना के बारे बताया. इसके बाद उन लोगों ने पहुंच कर घटना की जानकारी गांव वालों व सारठ थाने को दी. इधर घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी एनडी राय दल-बल के साथ गांव पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा. पुलिस ने बरवा गांव में छापेमारी कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पिता मनु यादव के बयान पर मामला दर्ज कर गहन जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement