22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध स्टोन चिप्स कारोबार रोकने के लिए कॉल ड्रंप निकाल रही है पुलिस

देवघर : अवैध स्टोन चिप्स कारोबार रोकने के लिये पुलिस ने नयी रणनीति तैयार की है. पुलिस अब देवघर एरिया के कॉल ड्रंप को खंगालेगी. कॉल ड्रंप निकालने के लिए एसपी एनके सिंह द्वारा लिखित भेज दी गयी है. कॉल ड्रंप निकलने के बाद पुलिस रातभर के कॉल डिटेल्स खंगालेगी. यह जांच की जायेगी. लगातार […]

देवघर : अवैध स्टोन चिप्स कारोबार रोकने के लिये पुलिस ने नयी रणनीति तैयार की है. पुलिस अब देवघर एरिया के कॉल ड्रंप को खंगालेगी. कॉल ड्रंप निकालने के लिए एसपी एनके सिंह द्वारा लिखित भेज दी गयी है. कॉल ड्रंप निकलने के बाद पुलिस रातभर के कॉल डिटेल्स खंगालेगी. यह जांच की जायेगी. लगातार कई बार किन-किन नंबरों पर कॉल हुआ.
वैसे मोबाइल नंबरों को चिह्नित कर पुलिस धारकों को बुलायेगी और पूछताछ करेगी. एसपी ने कहा कि अवैध स्टोन-चिप्स कारोबार संगठित गिरोह द्वारा किया जा रहा है, जिसके किंगपिन बिहार के हैं. उनलोगों द्वारा देवघर-दुमका में चार-पांच युवकों को छोड़ कर रखा गया है. वे लोग स्थानीय लिंक के तौर पर काम करते हैं. किंगपिन के कहने पर ही स्थानीय लिंक काम करते हैं. स्टोन-चिप्स ले जाने वाले ट्रक व हाइवा बिहार के हैं. यहां शिकारीपाड़ा, मालपहाड़ी, रामपुरहाट, सूड़ीचुवां, हिरनपुर समेत अन्य जगहों से ओवरलोड कर व बिना चालान के स्टोन-चिप्स बिहार ले जाते हैं.
यह अवैध कार्य संगठित तरीके से होता है. इससे खनन राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. राजस्व नुकसान को रोकने के लिये अब हर दिन चेकिंग करायी जायेगी. चेकिंग के दौरान साथ में मैकेनिक भी रहेगा. अगर चालक गाड़ियां छोड़कर भागेंगे तो मैकेनिक द्वारा उसे मंगवाया जायेगा. जिले में कितने लीगल माइंस हैं और कहां एक्सप्लोसिव सप्लाय हो रहा है? इसका पता करने के लिये एसपी ने एक्सप्लोसिव सप्लायरों के साथ बैठक भी की. देवघर जिले में 12-13 लीगल माइंस होने की जानकारी मिली है.
एक्सप्लोसिव सप्लायरों से मंथली रिपोर्ट मांगकर डीएमओ को उपलब्ब्ध कराया जायेगा ताकि लीगल व अनलीगल माइंस के बारे में जानकारी ली जा सके. एसपी ने यह भी कहा कि अवैध स्टोन-चिप्स कारोबार रोकने के लिये आयुक्त द्वारा छह जून को स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक भी बुलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें