Advertisement
महिला को बाइक से उतार कर लात-घूसों से पीटा था
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बड़ा झरना गांव के समीप एक महिला से छेड़खानी व उनके साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद इसमें शामिल पांच युवकों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. महिला के बयान पर बड़ा झरना गांव के चंदन राय, विशाल, बिटु राय, शैलेश मंडल […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बड़ा झरना गांव के समीप एक महिला से छेड़खानी व उनके साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद इसमें शामिल पांच युवकों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. महिला के बयान पर बड़ा झरना गांव के चंदन राय, विशाल, बिटु राय, शैलेश मंडल व सदानंद राय पर मोहनपुर थाना में मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है.
शुक्रवार की रात मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों की तलाश में बड़ा झरना व खरगडीहा के आसपास कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारी की, लेकिन सभी अपना-अपना घर छोड़ फरार हैं. महिला ने पुलिस को बताया है कि उनके पति प्रदेश में मजदूरी का काम करते हैं. वह अपने बच्चों के साथ घर में रहती है.
पेट में दर्द की शिकायत होने पर वह अपने बहनोई के साथ घोरमारा से मोहनपुर सीएचसी इलाज कराने आयी थी. बड़ा झरना स्थित सूर्या प्लांट के बगल में उक्त युवकों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए लात-घूसे से पीटा व जंगल में ले जाने का प्रयास कर रहे थे. जब बहनोई ने बचाने का प्रयास किया, तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया.
पुलिस पूरे घटना का वायरल वीडियो को अब खंगाल रही है, जिसमें इस घटना को अंजाम देने में पांच के अलावा अन्य युवक भी शामिल थे. वीडियो में शामिल कुछ वैसे युवकों को भी पुलिस तलाश रही है जो महिला को बचाने के प्रयास में लगे थे. जो युवक महिला को बचाने के प्रयास में थे, पुलिस उनसे मदद भी मांग सकती है.
त्रिकुट के पास पहले भी हुई थी छेड़खानी
त्रिकुट पहाड़ के आसपास घुमने आये पर्यटकों व महिलाओं के साथ पहले भी छेड़खानी की घटना हो चुकी है. छेड़खानी के मामले में एक युवक जेल भी जा चुका था. त्रिकुट पहाड़ के आसपास घुमने आने वाले पर्यटकों के साथ ऐसी घटनाएं अक्सर होने के बाद भी इस इलाके में पुलिस अधिक सक्रिय नहीं है.
कहते हैं थानेदार
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि महिला के साथ युवकों ने छेड़खानी की है, इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. आरोपित युवकों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी है, लेकिन सभी फरार मिले. वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है, इस घटना में शामिल अन्य युवकों की भी पहचान होगी. जिन युवकों ने महिला को बचाने में मदद किया है, पुलिस उनसे भी सहयोग लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement