7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक किलो में 250 ग्राम लगा रहे थे चूना, धराये

देवघर : मलमास मेला के दौरान ग्राहकों को ठगने के खबर छपने के बाद माप तौल विभाग की ओर से लक्ष्मीपुर चौक से शिवगंगा मेला क्षेत्र तक दुकान में छापेमारी की गयी. निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने करीब दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रॉनिक तराजू की जांच की. इस दौरान छह दुकान में […]

देवघर : मलमास मेला के दौरान ग्राहकों को ठगने के खबर छपने के बाद माप तौल विभाग की ओर से लक्ष्मीपुर चौक से शिवगंगा मेला क्षेत्र तक दुकान में छापेमारी की गयी. निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने करीब दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रॉनिक तराजू की जांच की. इस दौरान छह दुकान में टीम ने तराजू में दुकानदारों की ओर से सेटिंग पाया गया.
निरीक्षक ने तराजू में जब दो किग्रा का बटखरा रख कर चेक किया तो उसमें ढाई किलो का माप आ रहा था. तराजू से छेड़छाड़ कर रंगेहाथ ठगने का सीधा प्रमाण विभाग को हाथ लगा. विभाग ने आधा दर्जन दुकानदारों के तराजू को जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है.
निरीक्षक ने बताया कि किलो पर ये 250 ग्राम का चूना ग्राहकों को लगा रहे थे. अब इनलोगों को कोर्ट में मुकदमा लड़ना होगा नहीं तो विभाग से सेटलमेंट के लिये फाइन के तौर पर आठ हजार रुपया नकद जमा कर तराजू के लाइसेंस लेना होगा. नहीं तो दो साल के लिये जेल का भी प्रावधान है.
इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
लखी कुमार, बिलासी टाउन, बैद्यनाथ टॉकिज के पास
निर्मला देवी, लक्ष्मीपुर चौक, शिवगंगा रोड
राजेश गुप्ता, शिवगंगा रोड
नीलम देवी, शिवगंगा रोड
रितेश कुमार, शिवगंगा रोड
गौरव केशरी, शिवगंगा रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें