17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 करोड़ की आइटीसी हेराफेरी में ओम ट्रेडिंग के प्रोपराइटर रोहित सिंह पर केस

देवघर : बंपास टाउन में संचालित ओम ट्रेडिंग द्वारा धोखाधड़ी कर 24 करोड़ रुपये आइटीसी की हेराफेरी किये जाने के मामले में प्रोपराइटर रोहित सिंह को आरोपित बनाया गया है. मामला राज्य कर पदाधिकारी शैलेश कुमार श्रीवास्तव ने नगर थाने में दर्ज कराया. जिक्र है कि ओम ट्रेडिंग के टिन नं व जीएसटी नं की […]

देवघर : बंपास टाउन में संचालित ओम ट्रेडिंग द्वारा धोखाधड़ी कर 24 करोड़ रुपये आइटीसी की हेराफेरी किये जाने के मामले में प्रोपराइटर रोहित सिंह को आरोपित बनाया गया है. मामला राज्य कर पदाधिकारी शैलेश कुमार श्रीवास्तव ने नगर थाने में दर्ज कराया. जिक्र है कि ओम ट्रेडिंग के टिन नं व जीएसटी नं की जांच में पदाधिकारियों ने पाया कि धनबाद के भूतनाथ इंटरप्राइजेज से अगस्त 2017 में 53,32,08,246 रुपये का क्रय दर्शाया गया.
अगस्त 2017 में ही देवघर के सर्वश्री साहा इंटरप्राइजेज और धनबाद के विगनेस इंटरप्राइजेज को क्रमश: 53,33,38,046 रुपये व 1,07,93,16,217 रुपये का विक्रय दर्शाया गया. प्रथम द्रष्टया राज्य कर पदाधिकारियों को यह संदेहास्पद लगा. व्यवसाय स्थल व आवासीय पते की जांच किये जाने पर गलत निकला. विशेष शाखा से इसकी जांच कराये जाने पर व्यवसायी रोहित सिंह का पता साहिल परिषद स्ट्रीट शोभा बाजार कोलकाता-6 पाया गया. पाया गया कि ओम ट्रेडिंग के प्रोपराइटर द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर जाली कागजातों के आधार पर फर्जी कंपनी का निबंधन किया गया. इससे 24,45,65,620 रुपये आइटीसी की हेराफेरी हुई है. नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें