Advertisement
घंटों धूप में खड़ी रहने से छात्रा हुई बेहोश
देवघर : एएस कॉलेज, देवघर के आर्ट्स कैंपस में बीए, बीएससी व बीकॉम सेमस्टर-2 की छात्र-छात्राएं मंगलवार को कैंपस से सटे बैंक काउंटर के बाहर घंटों तपती धूप में खड़े रह कर चालान जमा करने को विवश हुए. विश्वविद्यालय की अोर से जारी निर्देशानुसार, देवघर के सभी कॉलेजों के छात्र अपना बैंक चालान एएस कॉलेज, […]
देवघर : एएस कॉलेज, देवघर के आर्ट्स कैंपस में बीए, बीएससी व बीकॉम सेमस्टर-2 की छात्र-छात्राएं मंगलवार को कैंपस से सटे बैंक काउंटर के बाहर घंटों तपती धूप में खड़े रह कर चालान जमा करने को विवश हुए. विश्वविद्यालय की अोर से जारी निर्देशानुसार, देवघर के सभी कॉलेजों के छात्र अपना बैंक चालान एएस कॉलेज, देवघर से सटे इलाहाबाद बैंंक के ब्रांच में ही जमा करनी है.
इन छात्रों में देवघर कॉलेज, आरडी बाजला कॉलेज, जगरनाथ मिश्रा कॉलेज, जसीडीह के कॉलेज छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस बीच अत्यधिक गर्मी होने के कारण कुछ छात्राएं बेहोश भी हो गयीं. छात्र बीच-बीच में हो-हंगामा करते नजर आये.
छात्र राजेंद्र कुमार ने कहा कि देवघर के सभी इलाहाबाद बैंकों में चालान जमा हो रहा है तो अन्य कॉलेजों के छात्र सिर्फ एएस कॉलेज स्थित ब्रांच में चालान क्यों जमा कर रहे हैं. यह समस्या विश्वविद्यालय स्तर से है. आखिर वो सिर्फ इलाहाबाद बैंक में ही क्यों चालान जमा करने की अनुमति दिये सभी कॉलेजों को जबकि ऑनलाइन चालान होता है. इस दिशा में पहल करनी चाहिए और छात्राओं के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था होनी चाहिए.
कहते हैं बैंक प्रबंधक
हमारे काउंटर में आम दिनों से ज्यादा ग्राहकों की भीड़ बैंक काउंटर में जमा हो जाने से समस्या खड़ी हो गयी. जबकि शहरी क्षेत्र में बैंक के अौर भी शाखाएं हैं जहां छात्र अपना चालान जमा कर सकते हैं.
प्रीति कुमारी, प्रभारी शाखा प्रबंधक, सत्संग कॉलेज ब्रांच, इलाहाबाद बैंक
कहते हैं प्राचार्य
फिजूल के निर्णय से कालेज कैंपस में अनावश्यक भीड़ जमा हो गयी. शाखा प्रबंधक को पत्र देकर सूचित करूंगा कि यहां सिर्फ एएस कॉलेज के छात्रों का ही चालान जमा हो. वर्ना कैंपस में हंगामा के लिए बैंक प्रबंधन ही जिम्मेवार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement