हर दिन की अपेक्षा गठबंधन चढ़ाने की संख्या में हुई वृद्धि
Advertisement
मलमास में जुटने लगे श्रद्धालु, गठबंधन चढ़ाने वालों की बढ़ी संख्या
हर दिन की अपेक्षा गठबंधन चढ़ाने की संख्या में हुई वृद्धि मुंडन का भी विशेष महत्व देवघर : बाबाधाम में मलमास मेला का रंग दिखने लगा है. पहले सप्ताह में ट्रेन से आये श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखी गयी. मेले को लेकर भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए मंदिर प्रशासन ने पूरी चुस्त व्यवस्था […]
मुंडन का भी विशेष महत्व
देवघर : बाबाधाम में मलमास मेला का रंग दिखने लगा है. पहले सप्ताह में ट्रेन से आये श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखी गयी. मेले को लेकर भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए मंदिर प्रशासन ने पूरी चुस्त व्यवस्था कर रखी है. श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सुबह से ही मानसरोवर तट से फुट ओवरब्रिज से कतारबद्ध तरीके से बाबा मंदिर में भेजने की व्यवस्था को जारी रखा गया है. वहीं निकास द्वार से प्रवेश पर रोक लगाये रखने के लिए मंदिर थानेदार सह पुलिस निरीक्षक बीके सिंह स्वयं घंटों खड़े देखे जा रहे हैं.
गठबंधन चढ़ाने व मुंडन कराने वाले की संख्या में वृद्धि : पुरुषोत्तम मास में आये भक्त बाबा व मां पार्वती के बीच गठबंधन चढ़ाने की परंपरा को विशेष महत्व देते हैं. यूपी आदि जगहों में इस मास को पवित्र मास व शिव शक्ति की आराधना का महीना माना गया है. इस माह में आये भक्त बाबा मंदिर में अपना व बच्चों का मुंडन कराने से ग्रह चक्र की मुक्ति से जोड़ कर देखते हैं. वहीं गठबंधन को भी घर परिवार व सांसारिक जीवन में सुखद अनुभूति की मंगल कामना की मान्यता मानते हैं. मेले के दौरान मंदिर में मुंडन व गठबंधन चढ़ाने का सिलसिला जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement