17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या, शव जलाया नदी किनारे बची मिली अस्थियां

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी अजान टोला में मंगलवार की देर रात विवाहिता कंचन देवी (28 वर्ष) की हत्या कर ससुरालवालों ने शव नदी किनारे जला दिया. ससुरालवालों ने मृतका के मायके वालों को बीमार होने की जानकारी दी. सूचना पर जब मायके वाले रोहिणी पहुंचे तो ससुराल से सभी फरार मिले. आसपास […]

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी अजान टोला में मंगलवार की देर रात विवाहिता कंचन देवी (28 वर्ष) की हत्या कर ससुरालवालों ने शव नदी किनारे जला दिया. ससुरालवालों ने मृतका के मायके वालों को बीमार होने की जानकारी दी. सूचना पर जब मायके वाले रोहिणी पहुंचे तो ससुराल से सभी फरार मिले.
आसपास के लोगों से पूछे जाने पर बताया गया कि कंचन काे कोतनियां नदी किनारे जला दिया गया है. इसकी जानकारी जसीडीह थाना में दी गयी. सूचना पाकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जले हुए हड्डी समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया है. दुमका जिला के सरैया थाना अंतर्गत बूटातरी गांव निवासी उर्मिला देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
अक्सर होती थी पारिवारिक कलह
उर्मिला देवी ने बताया कि उसकी बेटी कंचन देवी की शादी दस वर्ष पूर्व रोहिणी अजान टोला निवासी सुधीर यादव के पुत्र के साथ हुई थी. बेटी को दो पुत्री लक्ष्मी कुमारी (आठ वर्ष), छोटी कुमारी (छह वर्ष) व एक पुत्र राजकुमार (तीन वर्ष) है. शादी के कुछ वर्ष बाद से ही किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच आपसी विवाद होता रहता था. जिसे पारिवारिक स्तर पर सुलझा लिया जाता था. मंगलवार की सुबह बेटी ने परिवार को फोन कर बताया कि पति कुछ दिनों से मारपीट करते हुए मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं.
बेटी ने फोन कर बताया था, पति करते हैं मारपीट कुछ ही देर बाद उसके बीमार होने की आयी खबर
मां बताया कि इसके कुछ घंटे बाद ही चिंटू ने पुत्र सुबोध कुमार को फोन कर बताया कि उसकी बहन की हालत बहुत गंभीर है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी पाकर मां उर्मिला देवी, भाई सुबोध कुमार, मामा कामेश्वर यादव, ममेरा भाई फंटूश यादव ने सदर अस्पताल आकर खोजबीन की.
लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली तो भाई ने चिंटू को फोन किया तो बताया कि उसकी बहन की मौत हो गयी है. जिसकी जानकारी पाकर परिवार के सभी सदस्य रोहिणी अजान टोला पहुंचे. जहां देखा कि परिवार के सभी सदस्य फरार हैं. घटना को लेकर जसीडीह थाना को सूचना दिया गया. घटना को लेकर विवाहिता की मां ने थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें