Advertisement
जसीडीह स्टेशन में बन रहा 15 लाख का वीआइपी लाउंज
देवघर : जसीडीह स्टेशन में वीआइपी यात्रियों के लिए लाउंज बनाया जा रहा है. 15 लाख की लागत से जसीडीह स्टेशन के टिकट काउंटर के बगल में ही लाउंज बन रहा है. अब वीआइपी यात्रियों को प्लेटफाॅर्म, शेड के नीचे या प्रतीक्षालय में इंतजार नहीं करना होगा. मंगलवार काे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ […]
देवघर : जसीडीह स्टेशन में वीआइपी यात्रियों के लिए लाउंज बनाया जा रहा है. 15 लाख की लागत से जसीडीह स्टेशन के टिकट काउंटर के बगल में ही लाउंज बन रहा है.
अब वीआइपी यात्रियों को प्लेटफाॅर्म, शेड के नीचे या प्रतीक्षालय में इंतजार नहीं करना होगा. मंगलवार काे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ हुई बैठक में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लाउंज को लेकर चर्चा की. बैठक में लाउंज समेत अन्य कार्य को श्रावणी मेला के पूर्व बनाकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. स्टेशन पर एक बड़ा सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल 25 लाख की लागत से बनाया जायेगा. जिसमें लगभग 250 लोग बैठ सकेंगे. स्टेशन पूर्व के दो वेटिंग हॉल को जोड़ कर 10 लाख की लागत से वेटिंग हॉल का विस्तार किया जायेगा. स्टेशन से निकल कर न्यू सर्कुलेटिंग एरिया जाने के लिए तालाब के उपर सड़क और तालाब का 90 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
स्टेशन के ऊपर लगे एस्बेस्टस सीट को 27 लाख खर्च कर बदलने का लक्ष्य रखा गया है. स्टेशन पर एस्केलेटर बनाने व स्टेशन पर सेकेंड एंट्री साइड भी बनाने काम जल्द शुरू होगा. योजनाओं पर काम किया जा रहा है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर रेलवे योजनाएं धरातल पर ला रही है. जल्द ही जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों को महानगर के स्टेशन की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी.
लाउंज में मिलेगी सुविधाएं
वीआइपी लाउंज में यात्रियों की सुविधा के लिए फुल एसी रहेगा. साथ ही यात्रियों के लिए फ्रेश होने व नहाने की सुविधा का प्रावधान है. यहां पर नाश्ता व खाने की सुविधा अलग से होगा. इसके अलावा फ्री वाईफाई की व्यवस्था होगी. अधिकृत टिकट होने पर ही कोई यात्री वीआइपी लाउंज में जा सकते हैं.
कहते हैं डीआरएम
स्टेशन पर वीआइपी लाउंज के साथ द्वितीय श्रेणी का बड़ा हॉल, स्लीपर क्लास वेटिंग हॉल, सात एसी रिटायरिंग रूम बनाया जायेगा. साथ ही जसीडीह स्टेशन एक एस्बेस्टस शीट भी बदले जायेंगे. श्रावणी मेला के पूर्व यह सभी काम पूरा कर लिया जायेगा. स्
-पीके मिश्रा, डीआरएम आसनसोल डिवीजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement