- दो मई : सेंट्रल बैंक से लौट रही गुलीपाथर निवासी सकीना बीबी से 25 हजार रुपये उड़ाये
- 27 अप्रैल : कृष्णापुरी की वृद्धा लक्ष्मी देवी 40 हजार रुपये उड़ाया
- चार अप्रैल : रिखिया थाना क्षेत्र के अमरवा निवासी कैलाश रवानी के 13 हजार रुपये उड़ा
- फरवरी : बिलासी टाउन निवासी अंजलि चक्रवर्ती का 14 हजार उड़ाया
Advertisement
देवघर : ठगों के निशाने पर बैंक से लौटते बुजुर्ग
देवघर : शहर में तीन महीने से ठगों का गिरोह घूम रहा है, जो बैंकों से रुपये निकासी कर लौटने वाले बुजुर्गों को निशाना बना रहा है. उन्हें झांसे में लेकर रुपये उड़ा लेता है और पुलिस अब तक उसके हुलिया का पता तक नहीं कर सकी है. वह बाइक से बैंकों के आसपास मंडराता […]
देवघर : शहर में तीन महीने से ठगों का गिरोह घूम रहा है, जो बैंकों से रुपये निकासी कर लौटने वाले बुजुर्गों को निशाना बना रहा है. उन्हें झांसे में लेकर रुपये उड़ा लेता है और पुलिस अब तक उसके हुलिया का पता तक नहीं कर सकी है. वह बाइक से बैंकों के आसपास मंडराता है.
कोई बुजुर्ग रुपये निकासी कर लौटते हैं तो कुछ दूर सुनसान स्थल पर उन्हें रोकता है. अपने को अधिकारी बताते हुए प्रलाेभन देता है, इसके बाद वृद्ध से रुपये लेकर फरार हो जाता है. गुरुवार को भी ऐसी ही घटना घटी. एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन से पेंशन की राशि 10 हजार रुपये निकासी कर लौट रही जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी वृद्धा सागो देवी के रुपये उड़ा लिये.
इसके बाद शिकायत देने वह दोपहर में नगर थाना पहुंची. पुलिस को बताया कि पेंशन की निकासी कर वह निकली ही थी कि एक बाइक सवार व्यक्ति उसके पास आकर रुका. उसने खुद को बैंक का बड़ा बाबू बताते हुए कहा कि एरियर का पैसा नहीं मिल पाया है. उसने सागो के हाथ से रुपये का थैला लेकर बैंक आने को कहा. जब तक वह बैंक आयी, वह फरार हो चुका था.
कब-कब हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement