Advertisement
हत्या या आत्महत्या : सिर में चोट और नाक में खून, पत्नी ने जतायी हत्या की आशंका
देवघर : नगर थानांतर्गत केके स्टेडियम के समीप गिनिया गली निवासी सफाईकर्मी राजू धपरा (40) की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया. इस संबंध में मृतक की पत्नी अनिता देवी ने अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. दर्ज एफआइआर में अनिता ने कहा है कि 25 अप्रैल को शराब के […]
देवघर : नगर थानांतर्गत केके स्टेडियम के समीप गिनिया गली निवासी सफाईकर्मी राजू धपरा (40) की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया. इस संबंध में मृतक की पत्नी अनिता देवी ने अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. दर्ज एफआइआर में अनिता ने कहा है कि 25 अप्रैल को शराब के नशे में पति ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे सिर फट गया था.
सदर अस्पताल में इलाज कराकर लौटी, तो फिर पति ने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. इसकी सूचना अनिता ने अपने मायके गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के झारखंडीधाम में मां को फोन पर दी.
सूचना पाकर मां फूलमती देवी व मौसी अझोला देवी देवघर आ गयी. दूसरे दिन अपने बच्चों को लेकर अनिता मां व मौसी के साथ मायके चली गयी. 28 अप्रैल की रात में देवर भीम धपरा ने फोन पर पति के मौत की सूचना दी. इसके बाद रात्रि नौ बजे वह रिजर्व गाड़ी से मां-मौसी व बच्चों के साथ देवघर पहुंची. यहां पता चला है कि पति की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी.
पति के गले में साड़ी का फंदा लगा शव जमीन पर गिरा था, सिर व नाक से खून गिर रहा था और घर का दरवाजा बाहर से बंद था. इससे लगता है कि पति की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. नगर पुलिस ने राजू के शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद उसकी लाश परिजनों को सौंप दिया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
पोस्टमार्टम के लिए घंटों डॉक्टर का इंतजार करते रहे परिजन
देवघर. शव का समय पर पोस्टमार्टम नहीं होने से परिजनों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान परिजनों ने सदर अस्पताल में कुछ देर तक हंगामा भी किया. इसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक से बात करने के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात टाउन थाना पुलिस ने केके स्टेडियम के गिनियां गली से 40 वर्षीय राजू धपरा का शव बरामद किया था. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
रविवार को पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टर नहीं होने के कारण परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इस दौरान परिजनों ने काफी रोश व्यक्त किया. साथ ही परिजन व पुलिस पदाधिकारी से कहासुनी हो गयी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार से बात करने के बाद मामला शांत हो सका. इसके कुछ देर बाद डॉ आएन प्रसाद आये और पोस्टमार्टम किये. इस संबंध में प्रभारी सीएस डॉ सुधीर कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement