देवघर : अपहरण मामले में नाबालिग का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया जिसमें अपहरण की बात को उन्होंने नकार दी है. साफ तौर पर कोर्ट में कहा कि वह स्वेच्छा से गयी और झांसा देने की बात की भी पुष्टि नहीं की है. इधर, नाबालिग के पिता ने गलत नीयत से झांसा देकर अपहरण का केस नगर थाना में दर्ज कराया है जिसमें अमित कुमार व अन्य को नामजद किया है.
कहा है उनकी पुत्री का अपहरण कर ले गया था. पुलिस ने नामजद रंजीत को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत की, जिसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. नाबालिग का बयान दर्ज होने के बाद मां-बाप के साथ जाने की इच्छा जतायी जिसे स्वीकृत करते हुए उन्हें ले जाने का आदेश दिया. नाबालिग अपने पिता के घर गयी व आरोपित जेल गया.