29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार नामजद समेत छह पर प्राथमिकी

ग्रामीणों ने पुलिस से की हाथापाई एसडीओ को मिली शिकायत के बाद गयी थी जांच में गोलीकांड में घायल रिंकू का नहीं हो सका बयान सर्जरी के बाद से हालत में सुधार रिखिया के आगे कटोरिया थाना क्षेत्र के कुरेवाबरन में बाइक सवार तीन युवकों ने मारी थी गोली देवघर : गोलीकांड में घायल कुंडा […]

ग्रामीणों ने पुलिस से की हाथापाई

एसडीओ को मिली शिकायत के बाद गयी थी जांच में
गोलीकांड में घायल रिंकू का नहीं हो सका बयान
सर्जरी के बाद से हालत में सुधार
रिखिया के आगे कटोरिया थाना क्षेत्र के कुरेवाबरन में बाइक सवार तीन युवकों ने मारी थी गोली
देवघर : गोलीकांड में घायल कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी निवासी रिंकू उर्फ भैरव पुरी की हालत में सर्जरी के बाद से कुछ सुधार दिख रहा है. हालांकि उसका बयान अबतक नहीं लिया जा सका है. कुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो ने बताया कि डॉक्टर ने अभी उसे कम बोलने की सलाह दी है. इसलिए उसका बयान नहीं हो सका. वैसे बांका जिले के कटोरिया थाना को घटना की जानकारी दे दी गयी है. रिंकू के गाल में भी गोली लगने से बात करने में कठिनाई है. एक-दो दिनों बाद उसकी स्थिति बेहतर होगी तब, उसका बयान लेकर कटोरिया थाने को भेजा जायेगा. परिजन तरह-तरह की बातें कह रहे हैं. इस स्थिति में रिंकू का बयान ही मान्य होगा.
गुरुवार दिनदहाड़े बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने रिखिया के आगे बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कुरेवाबरन के समीप कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी निवासी रिंकू उर्फ भैरव पुरी को तीन गोली मारी थी. रिंकू के बायें कंधे के बगल में, बायें पीठ के ऊपरी हिस्से व दाहिने गाल में गोली लगी. गंभीर हालत में उसका कुंडा मेधा सेवासदन के आइसीयू में भरती कराया गया, जहां उसकी सर्जरी कर एक गोली निकाली गयी. डॉक्टर का मानना है कि अब भी एक गोली उसके शरीर में फंसी है. उसे भी निकाली जायेगी. रिंकू को गोली मारने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है.
पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह-सुबह करीब सात बजे रिंकू उर्फ भैरव प्राइवेट बस स्टैंड के समीप एक आदिवासी युवक-युवती के साथ पहुंचा था. वहां खड़ी खरखूंटी निवासी दिलीप यादव को बताया कि दोनों को बलियाचौकी से लेकर आ रहा है. गाड़ी खराब हो गयी, इसलिये किराये पर उसे साथ चलकर रिखिया छोड़ देना है. इसके बाद दोनों के साथ रिंकू भी ऑटो पर बैठ गया और वे लोग चल दिये. रिखिया के आगे जंगल में पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को देखते ही गाड़ी रोकवाया. बाइक से उतरकर एक युवक ऑटो पर पीछे बैठा. कुछ दूर आगे बाइक सवार दोनों युवकों ने ओवरटेक कर ऑटो रोका और घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें