Advertisement
सरकार से पत्रकार सुरक्षा बिल की मांग
देवघर : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट विद् झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले देशभर के पत्रकार देवघर पहुंचे. रांची में आयोजित 74वां नेशनल काउंसिल सेशन में भाग लेकर देवघर पहुंचे पत्रकारों ने केकेएन स्टेडियम में पत्रकारों के हित में कई एजेंडों पर चर्चा की. सरकार से मांग की गयी कि पत्रकारों की सुरक्षा के […]
देवघर : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट विद् झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले देशभर के पत्रकार देवघर पहुंचे. रांची में आयोजित 74वां नेशनल काउंसिल सेशन में भाग लेकर देवघर पहुंचे पत्रकारों ने केकेएन स्टेडियम में पत्रकारों के हित में कई एजेंडों पर चर्चा की. सरकार से मांग की गयी कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून देश में लागू किया जाये.
कार्यक्रम में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट विद् झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौर मुख्य रूप से शामिल हुए. एसोसिएशन के पार्षद राम रंजन कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड-बिहार में लगातार पत्रकारों की हत्याएं हो रही है. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है. पत्रकारों को आवास, पेंशन, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा आदि का लाभ लंबित मांगें है.
नेशनल काउंसिल की मीटिंग में देश के राष्ट्रपति के नाम सूबे की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए देश भर के पत्रकार प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजेंगे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए कई प्रकार की घोषणाएं होती है. लेकिन, उसे लागू नहीं किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement