मधुपुर : 16 अप्रैल को होने वाले नगर पर्षद चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 23 वार्डों के 46 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 35 बूथ को अति संवेदनशील घोषित किये गये हैं. वहीं 11 बूथ संवेदनशील हैं. पूरे शहरी क्षेत्र को दो जोन व सात सेक्टर में बांटा गया है. दोनों जोन व सभी सेक्टर में जोनल व सेक्टर प्रभारी के साथ ही सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
उप विकास आयुक्त सुशांत गौरव जोन एक के जोनल प्रभारी बनाये गये हैं. इनके अधीन सेक्टर एक से तीन होंगे. जबकि अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे को जोन दो का जोनल पदाधिकारी बनाया गया है. इनके जिम्मे सेक्टर चार से सात तक होंगे. सेक्टर एक में बीडीओ सारठ निशा कुमारी सिंह, सेक्टर दो में सीओ सारठ धनंजय पाठक, सेक्टर तीन में बीडीओ पालोजोरी विनय कुमार राय, सेक्टर चार में सीओ पालोजोरी पंकज कुमार, सेक्टर पांच में कार्यपालक दंडाधिकारी अनंत कुमार झा, सेक्टर छह में करौं बीडीओ अमलजी, सेक्टर सात में मधुपुर बीडीओ रश्मि रंजन को सेक्टर पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा शहर को सील करने के लिए पांच जगह बैरिकेडिंग कर दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पाथरोल, पटवाबाद, पिपरासोल, पथलचपटी, लालगढ़ में बैरिकेडिंग की गयी है. चुनाव के दिन सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. इधर मतदान केंद्र तक इवीएम व कर्मियों को पहुंचाने के लिए 29 वाहनों को प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर डाकबंगला मैदान में रखा है. अनुमंडल कार्यालय परिसर से रविवार को इवीएम वितरित की जायेंगी. 16 अप्रैल को मतदान खत्म होने के बाद मधुपुर कॉलेज में बने वज्रगृह में इवीएम को रखा जायेगा.