देवघर : मधुपुर नगर परिषद एवं देवघर नगर निगम उप-चुनाव 2018 को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई. डीसी ने बताया कि मधुपुर नगर परिषद एवं देवघर उप-चुनाव को लेकर सभी जरूरी तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली गयी है. इस दौरान पर्यवेक्षकों व रिटर्निंग अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव करवाने व बेहतर तालमेल के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्देश दिया गया.
सी ने कहा कि उम्मीदवार अपने खर्च से मतदान केंद्र पर वीडियो रिकॉर्डिंग करा सकते हैं, पर उन्हें मतदान कक्ष में इसकी अनुमति नहीं होगी. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए उम्मीदवार को संबंधित रिटर्निंग अफसर से अनुमति लेनी होगी. डीसी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव के नियमों व आचार संहिता की जानकारी दी जायेगी. उम्मीदवारों को लाउडस्पीकर का प्रयोग करने की इजाजत संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से लेनी आवश्यक होगी. रात्रि 10 बजे के बाद व प्रातः छह बजे के पहले लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करना है.
किसी भी सरकारी भवन पर चुनाव संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री लगाने की इजाजत नहीं है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग देवघर अंजनी कुमार दूबे, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी रॉय, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे.