देवघर : देवघर से नॉर्थ इस्ट के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन अप्रैल के अंत या मई में शुरू हो जायेगी. अगरतला तक जाने वाली ट्रेन 1451 किलोमीटर की यात्रा करेगी. ट्रेन देवघर, जसीडीह, किऊल, जमालपुर, भागलपुर, साहिबगंज, फरक्का, कटिहार, सिल्लीगुड़ी, कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, लामदिंग, सिलचर होते हुए अगरतला पहुंचेगी. रेलवे बोर्ड ने अंतिम रूप से इसकी स्वीकृति दे दी है. अब क्षेत्र के लोगों के लिए न सिर्फ घूमना-फिरना आसान हो जायेगा, बल्कि व्यापार के नये द्वार खुल जायेंगे.
जनता की सहूलियत एवं नॉर्थ इस्ट को जोड़ने के लिए पहल की गयी है. वीकली सुपर फास्ट ट्रेन से असम, सिक्किम, दार्जिलिंग, मणिपुर, इंफाल जाना आसान हो जायेगा. यह ट्रेन देवघर से अगरतला जायेगी. रेलवे बोर्ड द्वारा इसकी स्वीकृति दे दी गयी है.
– निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा संसदीय क्षेत्र
