19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दृष्टिबाधित बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

देवघरः मदर्स डे के अवसर पर हैप्पी फीट प्रेप स्कूल की ओर से जसीडीह स्थित सरस कुंज में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरस कुंज के दृष्टिबाधित बच्चे ने ग्रुप सांग तुम्ही हो माता..और इतनी शक्ति हमें देना दाता..पेश किया. इस गीत पर मेधा तुष्टि, क्रिस्टी सिंह और डॉलफिन डांस […]

देवघरः मदर्स डे के अवसर पर हैप्पी फीट प्रेप स्कूल की ओर से जसीडीह स्थित सरस कुंज में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरस कुंज के दृष्टिबाधित बच्चे ने ग्रुप सांग तुम्ही हो माता..और इतनी शक्ति हमें देना दाता..पेश किया. इस गीत पर मेधा तुष्टि, क्रिस्टी सिंह और डॉलफिन डांस एकाडेमी के अन्य कलाकारों ने नृत्य भी किया. इस अवसर पर जो प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी उसमें दृष्टिबाधित बच्चों के लिए टच एंड पेयर प्रतियोगिता में चंदन कुमार-प्रथम और पूजा कुमारी-द्वितीय पुरस्कार जीता. वहीं दृष्टिबाधित संतोष कुमार टुडु व अनुपा कुमारी काउंटिंग मास्टर बने.

इस प्रकार हैप्पी फीट के बच्चे और उनकी मां के बीच बिंदी साटो प्रतियोगिता हुई जिसमें अनंत और दिशा की मां क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार जीतीं. सरस कुंज के बच्चों के बीच बुक बैलेंसिंग प्रतियोगिता हुई जिसमें नवनीत-प्रथम, आकाश-द्वितीय व नीतीन-तृतीय रहे. इसी तरह कलेक्टिंग बॉल्स में सरस कुंज के ही मनोज कुमार टुडु व चंदन ने बाजी मारी. सारी फोल्डिंग प्रतियोगिता में अभिभावक योगेश जी व पवन टमकोकिया ने जीता. जबकि म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता मे दीप्ति और वर्षा राजपाल ने पुरस्कार जीता. सभी विजयी प्रतिभागी को एसपी राकेश बंसल और उनकी प-ी मेघना बंसल ने पुरस्कृत किया.इस अवसर पर सरस कुंज के बच्चे प्रथम, संगीता और आकाश को स्कूल बैग और क्रिकेट किट दिया गया.कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन राजेश राजपाल, सेवानिवृत डीआइजी शशिनाथ झा, पवन टमकोरिया, संजय उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें