12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना प्रभारी के अाश्वासन पर हटा जाम

मोहनपुर मध्य विद्यालय में कक्षा पांचवीं का छात्र था मनोज दुर्घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से फरार हो गया मल्कानगिरी में सारवां के बीएसएफ जवान की मौत सारवां : ओड़िशा के मलकानगिरी के चित्रकोंडा में बीएसएफ की आठवीं बटालियन में तैनात सारवां के गोला बाजार निवासी बीएसएफ जवान पंकज कुमार साह की मौत […]

मोहनपुर मध्य विद्यालय में कक्षा पांचवीं का छात्र था मनोज

दुर्घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से फरार हो गया
मल्कानगिरी में सारवां के बीएसएफ जवान की मौत
सारवां : ओड़िशा के मलकानगिरी के चित्रकोंडा में बीएसएफ की आठवीं बटालियन में तैनात सारवां के गोला बाजार निवासी बीएसएफ जवान पंकज कुमार साह की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है. अपने ही राइफल से गोली मार ली है. घटना गुरुवार की अहले सुबह 05.55 की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वह पिछले छह मार्च को ही ड्यूटी पर गये थे. 24 दिसंबर 2003 से बीएसएफ में काम कर रहे थे.
शोक में डूबे परिजन : पंकज की मौत की खबर मिलते ही सारवां में मातम छा गया. वह अपने पीछे पिता विनोद साह, माता सुशीला देवी, पत्नी पूजा देवी व एक तीन वर्षीय बेटी तनू के साथ अपने भाई दीपक कुमार साह, चंदन कुमार व कुंदन कुमार को छोड़ गये हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मां व पत्नी बार-बार बेहोश हो रही हैं. वह ड्यूटी पर जाते समय यह कह कर गये थे कि अगली बार छुट्टी पर आने पर वह सारवां में एक अच्छा मोबाइल शो-रूम खोलेंगे. दोस्तों का कहना है कि पंकज एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी थे जो छुट्टी पर आने के बाद अधिकतर अपना समय क्रिकेट में ही देते थे. सारवां के साथ आसपास के गांवों में पंकज की अपनी एक अलग पहचान थी. Âबाकी पेज 07 पर
मल्कानगिरी में सारवां के…
सारवां के क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि उनके दोस्त व सहयोगी के अब इस दुनिया में नहीं होने की खबर पर यकीन नहीं हो रहा है. घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र के विधायक बादल पत्रलेख, मुखिया राम किशोर सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष अमित कुमार बंटी व मनीष राज मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. लोग पंकज के शव की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
खबरों के अनुसार, बीएसएफ जवान ने अपने ही राइफल से मारी गोली
गांव में पसरा मातम
पत्नी व मां का बुरा हाल
छह मार्च को घर से ड्यूटी पर गये थे
अच्छे क्रिकेटर व दोस्तों के बीच खासा पसंदीदा थे पंकज साह
पंकज की मौत पर उठ रहे सवाल
डेढ़ साल में मल्कानगिरी में तीसरे जवान की मौत
तीनों ही मौत को आत्महत्या बताया गया
बताया जाता है कि शव के पैर पर चोट के निशान है
बांह के पास शर्ट भी फटी हुई है
परिजनों के अनुसार, आत्महत्या का कोई पारिवारिक व सामािजक कारण नहीं बनता है
10 साल तक कठिन चुनौतियों के बाद जब कुछ सालोें में रिटायर होना था तो भला व आत्महत्या क्यों करेगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें