30 मार्च तक टैक्स जमा करने का निर्देश
देवघर : वाणिज्य कर विभाग ने देवघर अंचल के दो सौ टैक्स बकायेदारों को ई-मेल के जरिये नोटिस भेजा है. इसमें छोटे-बड़े सभी बकायेदार शामिल है. वाणिज्य कर अधिकारी ने 28 मार्च तक इन बकादेयरों को अपने टर्नओवर का आकलन कर टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है. इस दौरान बकायेदारों को नोटिस के साथ-साथ फोन कर भी विभाग द्वारा सूचित किया जा रहा है. देवघर अंचल के वाणिज्य कर पदाधिकारी धीरजू हजाम ने बताया कि आकलन कर हर हाल में टैक्स निर्धारित तिथि के अंदर जमा कर देना है. 31 मार्च तक अगर टैक्स जमा नहीं हुआ, तो संबंधित बकायेदारों को जुर्माना भी लग सकता है. बकायेदारों को इस नोटिस को गंभीरता से लेना चाहिए.
