29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 करोड़ की लागत से नाले पर बन रही है सड़क

देवघर : जलसार से छत्तीसी तक नाले के ऊपर सड़क का निर्माण शुरू हो गया है. इस नाले का कई जगह लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. प्रशासन के निर्देश के बाद अब लोगों ने खुद से अतिक्रमित मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है. नाला सह सड़क निर्माण योजना में कुल 27 करोड़ रुपये […]

देवघर : जलसार से छत्तीसी तक नाले के ऊपर सड़क का निर्माण शुरू हो गया है. इस नाले का कई जगह लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. प्रशासन के निर्देश के बाद अब लोगों ने खुद से अतिक्रमित मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है. नाला सह सड़क निर्माण योजना में कुल 27 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

यह सड़क शहर के बीचोबीच छत्तीसी स्थित सर्कुलर रोड से जलसार तक जायेगी. श्मशान घाट के आगे पुलिया के पास नाले की मापी के बाद देवरिया आश्रम के मालिक कुलदीप खवाड़े ने अपने आश्रम के अतिक्रमित हिस्से को स्वयं तोड़वाना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि विकास के कार्यों में सरकार का साथ देना हम सभी का फर्ज है. जबरन करने से कोई लाभ नहीं है. इससे विकास बाधित होगा. सरकार को अगर हमारे मकान की आवश्यकता होगी, तो हम चाह कर भी रोक नहीं सकते हैं. नाला व सड़क का निर्माण हो जाने से आने वाले भक्तों को सुविधा तो मिलेगी ही, ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन में भी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें