सारवां सीएचसी से रेफर किया गया था सदर अस्पताल देवघर
देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के मनीगढ़ी मोड़ पर स्कॉर्पियो को बचाने में तेज गति से आ रहे बालू लोडेड ट्रैक्टर सामने की नाश्ता दुकान में घुस गया. घटना में ट्रैक्टर के धक्के से मुनियातरी निवासी हृदय वर्मा (50) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल हृदय को उठाकर इलाज के लिये सीएचसी भेज दिया और मामले की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही सारवां थाने की पुलिस पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लायी. उधर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हृदय को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मामले की सूचना पाकर समाजसेवी मनीष राज भी परिजनों को ढाढस बंधाने सदर अस्पताल पहुंचे.
