देवघर : जमशेदपुर पुलिस गोलीबारी के हमलावरों की तलाश में देवघर में कैंप कर रही है. यहां के एक युवक की निशानदेही पर जमशेदपुर पुलिस ने कुंडा थाना के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन हमलावरों का कुछ पता नहीं चल सका. सूत्रों की मानें तो पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर ही हमलावरों ने अपना लोकेशन बदल दिया.
फिर पीछे-पीछे जमशेदपुर पुलिस कुंडा थाना क्षेत्र से पूछताछ के लिए उठाये युवक को साथ लेकर बांका जिले के इलाके में छापेमारी करने निकल गयी. इस संबंध में जमशेदपुर की छापेमारी टीम व कुंडा थाने की पुलिस पूरी गोपनीयता बरत रही है. सूत्रों पर भरोसा करें तो कुंडा थाना क्षेत्र से जिस युवक को उठाकर जमशेदपुर पुलिस पूछताछ कर रही है, उसका लिंक हमलावरों के साथ था. यह भी पता चला है कि घटना के बाद जमशेदपुर से आकर हमलावर यहां उसके पास कुछ घंटों के लिये रुका भी था.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में टिनप्लेट कंपनी की पार्किंग में ट्रक मालिक सह चालक यूपी अंतर्गत हाथरस के सिकंदरा रोड निवासी वीरेश सिंह को गोली मारकर घायल किया गया था. उसी मामले में हमलावरों को खोजने जमशेदपुर की पुलिस टीम रविवार देर शाम में देवघर पहुंची. हमलावरों के मोबाइल लोकेशन पर जमशेदपुर पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर सहित नगर इलाके के बंपास टाउन व सरकारी बस स्टैंड के समीप मुहल्ले में तलाशी की. इस दौरान एक युवक को पूछताछ के लिये कुंडा थाना लाया गया. वीरेश को मंगलवार रात में सवा नौ बजे दो युवकों ने गोली मारी थी. गोली मारने के बाद दोनों युवक भाग गये थे.
टिनप्लेट कंपनी गेट के पास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को मामले में लिंक मिला. इसके बाद ही वे लोग छापेमारी करने यहां पहुंचे. जमशेदपुर से पहुंची छापेमारी टीम में गोलमुरी इंस्पेक्टर सहित सीतारामडेरा थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे.