पालोजोरी थाना में मामला दर्ज
Advertisement
महिला को डायन कह कर की पिटाई, एफआइआर
पालोजोरी थाना में मामला दर्ज मैला पिलाने का भी किया प्रयास पालोजोरी : थाना क्षेत्र की एक महिला से गांव के ही चार लोगों पर छेड़छाड़ व डायन कह कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है़ दर्ज एफआइआर में महिला ने जिक्र किया है कि वह तालाब से स्नान कर वापस घर लौट […]
मैला पिलाने का भी किया प्रयास
पालोजोरी : थाना क्षेत्र की एक महिला से गांव के ही चार लोगों पर छेड़छाड़ व डायन कह कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है़
दर्ज एफआइआर में महिला ने जिक्र किया है कि वह तालाब से स्नान कर वापस घर लौट रही थी. इसी क्रम में रास्ते में गांव के ही सुदन महरा के पुत्र राजू महरा व विशु महरा उसके साथ छेड़खानी करने लगे. इसके बाद वह शोर मचाने लगी तो दोनों ने जान से मारने की धमकी दी. इसी बीच सुदन महरा व लखी देवी भी दौड़ कर वहां आ गयीं और डायन कहते हुए मारपीट करने लगीं.
मैला पिलाने का प्रयास भी किया़ इसके बाद उसने वहां से किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. जिक्र है कि मारपीट के क्रम में उन लोगों ने उसके पास से 500 रुपये व चांदी की चेन ले ली.
इसके अलावा वे लोग उसे घर में भी नहीं रहने दे रहे है़ं उसने अपने छोटे-छोटे बच्चे को गांव के चौकीदार के यहां रखा हुआ है़ इस संबंध मेंं मामला दर्ज लिया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement